मसूरी: शहर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की मूर्ति लगाने की कवायद तेज हो गई है. 25 दिसंबर को अटल जी कि जयंती पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक इसकी आधारशिला रखेंगे. जिसे देखते हुए विधायक गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न व उत्तराखंड राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेई की आदमकद मूर्ति और सर्किट हाउस में लगाए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया.
पढ़ें -मसूरी: QRT टीम की बैठक, कोरोना वैक्सीन पर भी हुई चर्चा
इस दौरान जोशी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका की जमीन का मुआयना किया. वहीं, एसडीएम मसूरी से जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा. वहीं, विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की मूर्ति मसूरी में स्थापित की जानी है, जिसको लेकर लगातार कवायद की जा रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा संबधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि अटल जी ऐसे महान पुरुष थे जिन्होंने देश के विकास के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए अहम योगदान दिया है.
गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड नगर विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा मसूरी में अटल जी की मूर्ति लगाये जाने को लेकर घोषणा की गई थी. 25 दिंसबर को अटल जी का जन्म दिवस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक अटल जी की मूर्ति लगाये जाने, भूमिगत विद्युत लाइन, फसाड लाइट आदि का भी शिलान्यास मसूरी में करेंगे. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम मसूरी मनीश कुमार द्वारा राज्य सम्मति विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी में सर्किट हाउस बनाये जाने को लेकर मसूरी गन हिल स्थित स्वास्थ्य विभाग की जमीन और झड़ीपानी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया.