मसूरी: अंडर-22 में पैरालंपिक व्हीलचेयर बास्केटबॉल में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकीं पैरालंपिक खिलाड़ी साक्षी चौहान अब अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खेल सकेंगी. 12 वर्ष की उम्र में सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुकी साक्षी बचपन से भारतीय बास्केटबॉल टीम से खेलना चाहती थीं. साक्षी ने विषम परिस्थिति में भी अपना सपना साकार करने की ठानी है. गणतंत्र दिवस के मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने साक्षी को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर प्रदान की.
इस मौके पर विधायक जोशी ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि साक्षी जैसे प्रतिभावान बच्चे दिव्यांगता की वजह से पीछे न रहें. जोशी ने कहा कि साक्षी राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. मगर अत्याधुनिक प्रोस्थेटिक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर की कमी के कारण उनकी तैयारियां विश्व स्तर की नहीं हो पा रही थीं. इसलिए उन्होंने हंस फाउंडेशन के सहयोग से साक्षी को तकरीबन 3.30 लाख कीमत वाली स्पोर्ट्स व्हीलचेयर सौंपी है.
पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी में 72वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
साक्षी ने भी विधायक गणेश जोशी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि अब वह इंडिया सीनियर टीम से खेलना चाहती हैं. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वह प्रोस्थेटिक व्हीलचेयर खरीद सकें. ऐसे में हंस फाउंडेशन के सहयोग से वह अपने सपने साकार कर सकेंगी.