देहरादून: थाना पटेलनगर (dehradun patelnagar police station) क्षेत्र के अंतर्गत कारबारी गांव के पास जंगल में बीते दिन गड्ढे में एक शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास पूछताछ की तो जानकारी मिली की शव पवन कश्यप का है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 जुलाई को लिखवाई गई थी. पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो मृतक 9 जुलाई को दो युवकों के साथ जा रहा है और इनमें एक युवक मृतक का रिश्ते का भतीजा है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
आशंका जाताई जा रही है कि पवन और उसके साथियों का नशा करने के बाद किसी बात पर विवाद हो गया होगा, जिसके बाद यह घटना घटित हुई. हालांकि नवनियुक्त एसएसपी इस मामले का खुलासा कर सकते हैं. बीते दिन कारबारी गांव के पास जंगल में एक शव की सूचना थाना पटेल नगर को मिली थी. युवक को करीब डेढ़ फीट गहरे गड्ढे में दबाया गया था. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में शव के कपड़े फटे हुए थे और उसकी टांगे मोड़कर छाती से लगाई गई थी. गड्डे के पास में ही एक बेल्ट भी पड़ी मिली है. शव बुरी तरह से सड़ चुका है,जिससे शरीर पर कोई निशान भी साफ नहीं दिखाई दे रहे थे.
पढ़ें-रुड़की: दौलत पाने के लिए बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, 10 लाख रुपये में तय किया था सौदा
मौके पर मौजूद एक युवक ने उसकी पहचान अपने चचेरे भाई पवन कश्यप के रूप में की और बताया कि वह 9 जुलाई से लापता था,उसकी 14 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पवन जंगल में किस के साथ आया था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. थाना पटेल नगर प्रभारी (Thana Patel Nagar Incharge) रविंद्र राणा ने बताया कि घटना के संबंध में जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पता चला कि मृतक पवन कश्यप के साथ दो युवक दिखाई दिए. इनमें से पुलिस ने एक से पूछताछ की तो पता चला कि एक आरोपी अल्मोड़ा भाग गया है और वह पवन का रिश्ते में भतीजा लगता है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.