ETV Bharat / state

कुकर्म मामला: पीड़ित के 164 में बयान दर्ज कराएगी पुलिस, आरोपी गिरफ्त से बाहर - क्राइम न्यूज देहरादून

मंगलवार को पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के बयान भी दर्ज किए थे. छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मामले की दबाने की कोशिश की थी.

देहरादून एसएसपी
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 11:26 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के सुंदरवाला में स्थित बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में छठवीं क्लॉस के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला 10वीं क्लास का आरोपी छात्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी छात्र हरियाणा का रहने वाला है, जो इस वारदात को अजाम देने के बाद फरार हो गया था. वहीं, पुलिस बुधवार को पीड़ित छात्र के 164 में बयान भी दर्ज कराएगी.

आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित छात्र के 164 में बयान दर्ज होने थे. लेकिन उसकी तबीयत ठीक न होने की वजह से बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे. साथ की एसएसपी ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. आरोपी समेत जिसने भी मामले की दबाने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- टिहरी हादसे के बाद जागा प्रशासन, बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और चेयरमैन के भी बयान दर्ज किए है. जिन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें बच्चे के साथ कुकर्म की कोई जानकारी नहीं है. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि उन्हें सिर्फ सीनियर छात्र द्वारा पीड़ित बच्चे के साथ मारपीट की घटना का पता चला था. जिसके बाद सीनियर छात्र को डाट-फटकार को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. गौरतलब है कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर मामले की दबाने के आरोप भी लगाया है.

पढ़ें- कोटद्वार में केबल संचालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने की नाकाबंदी

बता दें कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने कुछ दिनों पहले ही इस मामले में रायपुर थाने में तहरीर दी थी. तहरीर ने बताया गया था कि बीती 3 अगस्त को छठवीं क्लॉस में पढ़ने वाले छात्र अपने हॉस्टल से ट्यूशन रूम में जा रहा था. तभी 10वीं क्लॉस के एक सीनियर छात्र जबरदस्ती उसे एक खाली कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ कुकर्म किया. बच्चे ने घटना की पूरा जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी. लेकिन उन्होंने सिर्फ आरोपी छात्र को निष्कासित कर किया और मामले का दबाने की कोशिश की. घटना के 6 दिन बाद छात्र के परिजन उससे मिलने आए थे तो उसने पूरा कहानी परिजनों को बताई. जिसके बाद उन्होंने रायपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के सुंदरवाला में स्थित बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में छठवीं क्लॉस के बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला 10वीं क्लास का आरोपी छात्र अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी छात्र हरियाणा का रहने वाला है, जो इस वारदात को अजाम देने के बाद फरार हो गया था. वहीं, पुलिस बुधवार को पीड़ित छात्र के 164 में बयान भी दर्ज कराएगी.

आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर.

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मंगलवार को पीड़ित छात्र के 164 में बयान दर्ज होने थे. लेकिन उसकी तबीयत ठीक न होने की वजह से बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे. साथ की एसएसपी ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. आरोपी समेत जिसने भी मामले की दबाने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- टिहरी हादसे के बाद जागा प्रशासन, बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और चेयरमैन के भी बयान दर्ज किए है. जिन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें बच्चे के साथ कुकर्म की कोई जानकारी नहीं है. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि उन्हें सिर्फ सीनियर छात्र द्वारा पीड़ित बच्चे के साथ मारपीट की घटना का पता चला था. जिसके बाद सीनियर छात्र को डाट-फटकार को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. गौरतलब है कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर मामले की दबाने के आरोप भी लगाया है.

पढ़ें- कोटद्वार में केबल संचालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने की नाकाबंदी

बता दें कि पीड़ित छात्र के परिजनों ने कुछ दिनों पहले ही इस मामले में रायपुर थाने में तहरीर दी थी. तहरीर ने बताया गया था कि बीती 3 अगस्त को छठवीं क्लॉस में पढ़ने वाले छात्र अपने हॉस्टल से ट्यूशन रूम में जा रहा था. तभी 10वीं क्लॉस के एक सीनियर छात्र जबरदस्ती उसे एक खाली कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ कुकर्म किया. बच्चे ने घटना की पूरा जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी थी. लेकिन उन्होंने सिर्फ आरोपी छात्र को निष्कासित कर किया और मामले का दबाने की कोशिश की. घटना के 6 दिन बाद छात्र के परिजन उससे मिलने आए थे तो उसने पूरा कहानी परिजनों को बताई. जिसके बाद उन्होंने रायपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.

Intro:summary_मासूम छात्र कुकर्म मामलें पर कल होंगे कोर्ट में 164 के बयान,मामला दबाने वाले स्कूल के बयान जांच को भटकाने जैसा,पीड़ित बच्चे के बयानों के आधार पर पुलिस की आगे बढ़ेगी,जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी और मामलें दबाने वाले लोगों पर होगी कठोर कार्रवाई.

कुकर्म मामलें पर बुद्धवार 164 के होंगे बयान

देहरादून-पिछले दिनों थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरवाला स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ने वाले 10 साल में मासूम छात्र के साथ उसके सीनियर छात्र द्वारा कुकर्म मामलें पर पीड़ित बच्चे के कल बुद्धवार कोर्ट में 164 के बयान दर्ज होंगे। हालांकि इससे पहले पुलिस के मुताबिक मंगलवार को 164 के बयान दर्ज होने थे लेकिन पीड़ित बच्चे की तबियत ठीक ना होने की वहज से अब बुद्धवार बयान दर्ज होने की उम्मीद हैं। उधर इस मामले में देहरादून एसएसपी ने निष्पक्ष जांच रिपोर्ट पर आरोपी सहित मामले को दबाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही।

स्कूल का बयान सवालों के घेरे में

उधर स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामलें को घटना के 6 दिन तक छुपाने वाले आरोप के बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल व चेयरमैन के बयान दर्ज किये.. जिसमें उन्होंने साफ तौर पर बच्चे के साथ कुकर्म वाली घटना के सम्बंध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया हैं। स्कूल प्रबंधन ने अपने बयानों में कहा कि उनको सिर्फ पीड़ित बच्चे के साथ मारपीट की घटना का पता चला था जिसके बाद आरोपी सीनियर छात्र को डाट-फटकार कर स्कूल निष्कासित कर दिया गया था।


Body:पीड़ित बच्चे के 164 बयान के बाद जांच आगे बढ़ेगी: पुलिस

वही 10 साल के मासूम छात्र के साथ कुकर्म का आरोपी सीनियर छात्र अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है आरोपी मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है जिसे घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन द्वारा निष्कासित करने की जानकारी सामने आयी थी।
वही पुलिस जानकारी के मुताबिक अब पीड़ित छात्र के कोर्ट में 164 के बयानों के आधार पर ही आगे की विवेचना बढ़ाई जा सकेगी।

कुकर्म की घटना दबाने वाले आरोपी स्कूल का बयान जांच को भटकाने जैसा

उधर इस पूरे घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन जिस तरह से अपना बचाव करते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा हैं वह निष्पक्ष जांच का विषय हैं, जबकि पीड़ित बच्चे के माता पिता द्वारा मुकदमा दर्ज करते समय दिए बयान में कहा गया था कि घटना की जानकारी बच्चे ने अपने साथ होने वाले कृत के तत्काल बाद स्कूल चेयरमैन और इस प्रिंसिपल को दी उसके बावजूद मामलें को दबाया गया।


Conclusion:जांच पड़ताल के बाद आरोपी और मामले को दबाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी: एसएसपी

उधर इस मामले में देहरादून एसएसपी का कहना है कि पीड़ित परिवार के साथ मिलकर डिटेल में इन्वेस्टिगेशन चल रही है साथ ही पीड़ित बच्चे और परिवार के साथ सामान्य से बना कर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है। ऐसे में जांच पड़ताल पूरी होने पर घटना को कारित करने वाले आरोपी और इस मामले को दबाने का प्रयास करने लोगों के खिलाफ हर हाल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाइट -अरुण मोहन जोशी, एसपी देहरादून


बता दें कि थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरवाला स्थित एक इंग्लिश मीडियम के बोर्डिंग स्कूल में बीते 3 अगस्त शनिवार को हॉस्टल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे कक्षा 6 में पढ़ने वाले 10 साल के छात्र को उसके स्कूल के सीनियर दसवीं में पढ़ने वाले छात्र द्वारा अगवा कर स्कूल कमरे में कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया। वही घटना के बाद आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को 6 दिन तक छुपा कर दबाने का प्रयास किया गया और आरोपी छात्र को डांट फटकार कर स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। उधर घटना के सातवें दिन जब पीड़ित बच्चे के माता-पिता दिल्ली से स्कूल हॉस्टल में बच्चे को मिलने पहुंचे तब जाकर मामला उजागर हुआ और उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया गया।

Last Updated : Aug 13, 2019, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.