देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग में वन दरोगाओं के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं. हाल ही में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अभ्यर्थियों से वादा किया था कि दीपावली से पहले सभी को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे. ऐसे में सुबोध उनियाल ने अपना वादा पूरा कर दिया है. हालांकि अब उपनल कर्मियों को भी मंत्री सुबोध के दूसरे वादे का इंतजार है जो उन्होंने कर्मचारियों को उनके वेतन आहरण को लेकर दिया था.
उत्तराखंड में वन महकमे के अंतर्गत विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल के दो वादे खासे चर्चाओं में रहे. पहला वादा वन दारोगा के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से जुड़ा था. दूसरा वादा उपनल कर्मियों का पिछले कई महीनों से रुका हुआ वेतन देने का था. ऐसे में अब वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपना पहला वादा पूरा कर दिया है. इसके तहत वन विभाग में हाल ही में चयनित हुए वन दारोगा पद पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं.
राज्य में 292 दारोगा के अभ्यर्थियों के लिए यह दीवाली पर वन मंत्री की तरफ से एक बड़ी सौगात है. वन विभाग ने दीपावली से एक दिन पहले ही इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए हैं. मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन निशांत वर्मा ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसके बाद जाहिर तौर पर अभ्यर्थियों में भी खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ेंः कुम्हारों के बीच पहुंचे सीएम धामी, वोकल फ़ॉर लोकल का दिया संदेश, शनि मंदिर में जलाए दिये
2021 में कराई गई परीक्षा की गई थी रद्द: गौरतलब है कि साल 2019 में इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. 2021 में इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि परीक्षा में नकल के आरोप के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर दोबारा 2023 में दो चरणों में परीक्षा आयोजित की गई, जिसके बाद अब इन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए हैं.
दूसरा वादा का क्या होगा? एक तरफ वन दारोगा अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं. दूसरी तरफ अब उपनल कर्मी वन मंत्री को उनका दूसरा वादा याद दिला रहे हैं. दरअसल कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर वन मंत्री ने वन विभाग के मुख्यालय में ही इन्हें दीपावली से पहले वेतन न मिल पाने के वादे का समाधान करते हुए वेतन दिलवाने का वादा किया था. लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं हो पाया है. हालांकि, शासन स्तर पर इसके लिए कई दौर की बैठकें हो चुकी है. लेकिन सभी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है. ऐसे भी अब उम्मीद की जा रही है कि वन मंत्री इस प्रकरण पर भी जल्द से जल्द समाधान निकलवा कर इन कर्मचारियों को वेतन दिलवाने का काम करेंगे.