ETV Bharat / state

विकासनगर मंडी समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सुबोध उनियाल - vikasnagar hindi news

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विकासनगर मंडी समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. मंत्री के पहुंचने पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

vikasnagar latest news
vikasnagar latest news
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:21 PM IST

विकासनगर: मंडी समिति विकासनगर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी पहुंचे, जहां पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने मंडी परिषद में किसान भवन और गोदाम के निर्माण की घोषणा की. साथ हगी इसके लिए टेंडर प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू करने का आश्वासन दिया. स्वागत समारोह में मौजूद व्यापारी और किसानों को संबोधित करते कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई संचालित कर रही है.

सरकार ने बजट में की बढ़ोतरी: ग्रामीण किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने व्यापारी के माध्यम से मंडवा और चौलाई खरीदने का निर्णय लिया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही कृषि बजट में बढ़ोतरी की है.

कृषि कानूनों पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र के दो बड़े राजनीतिक परिवारों के दबाव में इन कानूनों का विरोध किया जा रहा है. महाराष्ट्र का राजनीतिक परिवार दशकों से सहकारी समितियों पर कब्जे के माध्यम से किसानों का शोषण कर रहा है, जबकि पंजाब का राजनीतिक परिवार वहां के किसानों को उपज भेजने के लिए अपने सूबे से बाहर नहीं आने देता है.

पढ़ें- लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात, CM ने योजनाओं का किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में 'एक राष्ट्र एक बाजार' की नीति लागू होने के बाद देश का किसान किसी भी प्रदेश की मंडी में जाकर अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हो गया है. नए कृषि कानूनों से सिर्फ उन लोगों को नुकसान होगा, जो दशकों से किसानों का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार को किसानों के हित में काम करने वाली सरकार बताया. इस मौके पर नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा.

विकासनगर: मंडी समिति विकासनगर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी पहुंचे, जहां पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने मंडी परिषद में किसान भवन और गोदाम के निर्माण की घोषणा की. साथ हगी इसके लिए टेंडर प्रक्रिया एक हफ्ते में शुरू करने का आश्वासन दिया. स्वागत समारोह में मौजूद व्यापारी और किसानों को संबोधित करते कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई संचालित कर रही है.

सरकार ने बजट में की बढ़ोतरी: ग्रामीण किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने व्यापारी के माध्यम से मंडवा और चौलाई खरीदने का निर्णय लिया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही कृषि बजट में बढ़ोतरी की है.

कृषि कानूनों पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पंजाब और महाराष्ट्र के दो बड़े राजनीतिक परिवारों के दबाव में इन कानूनों का विरोध किया जा रहा है. महाराष्ट्र का राजनीतिक परिवार दशकों से सहकारी समितियों पर कब्जे के माध्यम से किसानों का शोषण कर रहा है, जबकि पंजाब का राजनीतिक परिवार वहां के किसानों को उपज भेजने के लिए अपने सूबे से बाहर नहीं आने देता है.

पढ़ें- लक्सर के सुल्तानपुर को विकास की सौगात, CM ने योजनाओं का किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में 'एक राष्ट्र एक बाजार' की नीति लागू होने के बाद देश का किसान किसी भी प्रदेश की मंडी में जाकर अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हो गया है. नए कृषि कानूनों से सिर्फ उन लोगों को नुकसान होगा, जो दशकों से किसानों का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार को किसानों के हित में काम करने वाली सरकार बताया. इस मौके पर नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.