ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने की मांग

कुंभ श्रद्धालुओं और चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है और कोविड ट्रेन (आइसोलेशन कोच) उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

Tourism Minister Satpal Maharaj
Tourism Minister Satpal Maharaj
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच देश-विदेश से आए कुंभ श्रद्धालुओं और मई माह में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र से कोविड ट्रेन आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आस्था का महाकेंद्र कुम्भ मेला हरिद्वार में गतिमान है. मई माह में उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, जिसके लिए देश-विदेश से तीर्थ या‌त्री देवभूमि में आएंगे. ऐसे में कुम्भ मेले के श्रद्धालुओं और चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र से हरिद्वार और ऋषिकेश में आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. आइसोलेशन कोच वाली कोविड केयर ट्रेन होने से कोरोना संक्रमण काल में रेलवे मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण: लक्षण हैं पर रिपोर्ट में पुष्टि नहीं, जानिए क्या करें

गौरतलब है कि बीते साल रेल मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई थीं. इसमें सैनिटाइजर निर्माण, मास्क निर्माण, पीपीई किट का निर्माण के साथ ही कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर कोच का निर्माण किया गया था. इन कोविड केयर कोच को पूरे देश के स्टेशनों पर लगाया भी गया था.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच देश-विदेश से आए कुंभ श्रद्धालुओं और मई माह में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र से कोविड ट्रेन आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आस्था का महाकेंद्र कुम्भ मेला हरिद्वार में गतिमान है. मई माह में उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है, जिसके लिए देश-विदेश से तीर्थ या‌त्री देवभूमि में आएंगे. ऐसे में कुम्भ मेले के श्रद्धालुओं और चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र से हरिद्वार और ऋषिकेश में आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. आइसोलेशन कोच वाली कोविड केयर ट्रेन होने से कोरोना संक्रमण काल में रेलवे मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण: लक्षण हैं पर रिपोर्ट में पुष्टि नहीं, जानिए क्या करें

गौरतलब है कि बीते साल रेल मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई थीं. इसमें सैनिटाइजर निर्माण, मास्क निर्माण, पीपीई किट का निर्माण के साथ ही कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर कोच का निर्माण किया गया था. इन कोविड केयर कोच को पूरे देश के स्टेशनों पर लगाया भी गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.