देहरादूनः नारी उत्थान के लिए राज्य आबकारी विभाग से महिला सशक्तिकरण विभाग को 8 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर करीब 20 दिन पहले मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को मंत्री रेखा आर्य ने एक बार फिर कार्ययोजना को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. लेकिन महिला कल्याण के लिए इस्तेमाल होने वाले रुपयों की कार्ययोजना तैयार न होने पर मंत्री रेखा आर्य ने न सिर्फ अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई. बल्कि इस बाबत भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसकी नीति और कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला कल्याण के लिए आबकारी विभाग से जो करीब 8 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है, उसके लिए कार्ययोजना और जो भी नीति बननी है, उसे तैयार करें. ताकि महिलाओं के कल्याण के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके. बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ काम कर लिए गए हैं. लेकिन अधिकांश काम अभी भी बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना
जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जो भी नीति या कार्य योजना तैयार की जानी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें. आगे कहा कि किसी भी बैठक में जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उसका पालन न होना ये ठीक बात नहीं है. उन्होंने महिला नीति पर भी अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. ताकि आगामी कैबिनेट में महिला नीति के प्रस्ताव को भी लाया जा सके. दरअसल, इस नीति के बनने से उत्तराखंड की सभी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम सरकार करेगी.