ETV Bharat / state

बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर भड़कीं मंत्री रेखा आर्य, अफसरों को लगाई लताड़ - रेखा आर्य की विभागीय बैठक

Minister Rekha Arya got angry at the officers महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारियों पर नाराज हुईं. वहीं, उन्होंने आगामी कैबिनेट बैठक में महिला नीति के प्रस्ताव को लाने की भी बात कही.

Rekha Arya departmental meeting
रेखा आर्य की विभागीय बैठक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 7:50 PM IST

बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर भड़कीं मंत्री रेखा आर्य.

देहरादूनः नारी उत्थान के लिए राज्य आबकारी विभाग से महिला सशक्तिकरण विभाग को 8 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर करीब 20 दिन पहले मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को मंत्री रेखा आर्य ने एक बार फिर कार्ययोजना को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. लेकिन महिला कल्याण के लिए इस्तेमाल होने वाले रुपयों की कार्ययोजना तैयार न होने पर मंत्री रेखा आर्य ने न सिर्फ अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई. बल्कि इस बाबत भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसकी नीति और कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला कल्याण के लिए आबकारी विभाग से जो करीब 8 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है, उसके लिए कार्ययोजना और जो भी नीति बननी है, उसे तैयार करें. ताकि महिलाओं के कल्याण के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके. बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ काम कर लिए गए हैं. लेकिन अधिकांश काम अभी भी बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना

जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जो भी नीति या कार्य योजना तैयार की जानी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें. आगे कहा कि किसी भी बैठक में जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उसका पालन न होना ये ठीक बात नहीं है. उन्होंने महिला नीति पर भी अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. ताकि आगामी कैबिनेट में महिला नीति के प्रस्ताव को भी लाया जा सके. दरअसल, इस नीति के बनने से उत्तराखंड की सभी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम सरकार करेगी.

बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर भड़कीं मंत्री रेखा आर्य.

देहरादूनः नारी उत्थान के लिए राज्य आबकारी विभाग से महिला सशक्तिकरण विभाग को 8 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर करीब 20 दिन पहले मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को मंत्री रेखा आर्य ने एक बार फिर कार्ययोजना को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. लेकिन महिला कल्याण के लिए इस्तेमाल होने वाले रुपयों की कार्ययोजना तैयार न होने पर मंत्री रेखा आर्य ने न सिर्फ अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जताई. बल्कि इस बाबत भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इसकी नीति और कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला कल्याण के लिए आबकारी विभाग से जो करीब 8 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है, उसके लिए कार्ययोजना और जो भी नीति बननी है, उसे तैयार करें. ताकि महिलाओं के कल्याण के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जा सके. बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ काम कर लिए गए हैं. लेकिन अधिकांश काम अभी भी बाकी हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना

जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जो भी नीति या कार्य योजना तैयार की जानी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें. आगे कहा कि किसी भी बैठक में जो भी निर्देश दिए जाते हैं, उसका पालन न होना ये ठीक बात नहीं है. उन्होंने महिला नीति पर भी अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. ताकि आगामी कैबिनेट में महिला नीति के प्रस्ताव को भी लाया जा सके. दरअसल, इस नीति के बनने से उत्तराखंड की सभी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम सरकार करेगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.