ETV Bharat / state

G-20 कार्यक्रम के सफल नेतृत्व से गदगद हुए मंत्री प्रेमचंद, 'जिम्मेदारों' को किया सम्मानित - ऋषिकेश में पुलिसकर्मियों का सम्मान

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 10:24 PM IST

जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित.

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को रविवार को ऋषिकेश में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम को चलाए जा रहे विभिन्न ऑपरेशनों की भी प्रशंसा की. मंत्री अग्रवाल ने जी-20 को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिस टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाइट, सीवर लाइन एवं सौंदर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया, वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समय अवधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किया गया सौंदर्यीकरण को बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोक संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई विदाई, देखें तस्वीरें

इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ता है, उनके भीतर कार्य के प्रति और सजगता और निष्ठा पैदा होती है. उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है.

इनका हुआ सम्मान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एएसपी जितेंद्र मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ यातायात अनुज कुमार, कोतवाल ऋषिकेश खुशीराम पांडे, कोतवाल डोईवाला राजेश शाह, निरीक्षक यातायात रविकांत सेमवाल, निरीक्षक स्पेशल ब्रांच बलवंत सिंह रावत, एलआईयू इंचार्ज विपिन गुसाईं, एसएसआई दर्शन सिंह काला.
ये भी पढ़ें: G20 डेलीगेट्स ने ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा, साधना में लीन नजर आए विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित.

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को रविवार को ऋषिकेश में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम को चलाए जा रहे विभिन्न ऑपरेशनों की भी प्रशंसा की. मंत्री अग्रवाल ने जी-20 को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिस टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाइट, सीवर लाइन एवं सौंदर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया, वह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समय अवधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किया गया सौंदर्यीकरण को बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लोक संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई विदाई, देखें तस्वीरें

इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ता है, उनके भीतर कार्य के प्रति और सजगता और निष्ठा पैदा होती है. उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है.

इनका हुआ सम्मान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एएसपी जितेंद्र मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ यातायात अनुज कुमार, कोतवाल ऋषिकेश खुशीराम पांडे, कोतवाल डोईवाला राजेश शाह, निरीक्षक यातायात रविकांत सेमवाल, निरीक्षक स्पेशल ब्रांच बलवंत सिंह रावत, एलआईयू इंचार्ज विपिन गुसाईं, एसएसआई दर्शन सिंह काला.
ये भी पढ़ें: G20 डेलीगेट्स ने ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा, साधना में लीन नजर आए विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jul 9, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.