ऋषिकेशः उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री द्वारा हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए कई गंभीर सुर्खियों में बने हैं. दोनों के बीच विवाद फिलहाल थम नहीं रहा है. देशराज कर्णवाल और प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद थमा भी नहीं था कि ऋषिकेश में भी भाजपा के 2 पदाधिकारियों का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कई आरोप लगाए हैं.
अब देखना यह होगा कि भाजपा पार्टी हाईकमान इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है.2 दिन पहले ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने भाजपा के 2 बड़े पदाधिकारी आपस में इस तरह भिड़ गए थे कि नौबत गालीगलौज और एक दूसरे को औकात तक बताने की बात हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः मानसून से पहले प्रशासन मुस्तैद, रेड जोन के चिह्निकरण के लिए बनाई गई संयुक्त टीम
पूरा मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को राज्यमंत्री भगतराम कोठारी उत्तराखंड आंदोलनकारियों के कार्यक्रम में पहुंचे जहां उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने राज्यमंत्री का समर्थन किया वहीं उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपने सामने किसी भी नेता को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि ऋषिकेश मेयर प्रत्याशी अनीता ममगाई को हराने के लिए भी षडयंत्र रचते हुए मुझे उनके खिलाफ काम करने के लिए कह रहे थे लेकिन मैंने पार्टी की खिलाफत न करते हुए मेयर प्रत्याशी के पक्ष में काम किया जिसकी वजह से मेयर प्रत्याशी की जीत हुई.
राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा कि इस बार अगर भाजपा प्रेमचंद अग्रवाल को टिकट देती भी है तो वह उनको हराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे चाहे उन्हें इस बात के लिए पार्टी के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े.