ETV Bharat / state

4 या 14 के सरकारी कन्फ्यूजन में फंसी क्यारा धनौल्टी सड़क पर मंत्री का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 दिन में मांगा जवाब - क्यारा धनौल्टी सड़क का निकलेगा समाधान

Minister asked for report on Kyara Dhanaulti Motorway उत्तराखंड की एक सड़क पिछले चार साल से अजीब कारण से फाइलों में दब गई थी. दरअसल मालदेवता होते हुए क्यारा धनौल्टी के लिए मोटर मार्ग बनना था. ये मोटर मार्ग बनने से धनौल्टी जाने के लिए मसूरी नहीं जाना पड़ता. इससे धनौल्टी की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो जाती. इससे यात्रियों के ढाई से तीन घंटे बचते. क्या पेंच फंसा इस सड़क में और मंत्री गणेश जोशी ने अफसरों को क्या अल्टीमेटम दिया है, पढ़िए इस खबर में. Kyara Dhanaulti Motorway

Kyara Dhanaulti Motorway
मंत्री गणेश जोशी मीटिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 7:43 AM IST

देहरादून: धनौल्टी घूमने जाने वाले लोगों की जल्द मसूरी से होकर जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी. मालदेवता होते हुए क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को अपग्रेड किया जा रहा है. हालांकि CM घोषणा के बाद भी 4 या 14 किलोमीटर के कन्फ्यूजन के चलते सड़क केवल सरकारी GO तक समिति है, जिस पर जल्द जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्यारा धनौल्टी सड़क का निकलेगा समाधान: बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को लेकर विभागीय अधिरियों से अपडेट लिया. आपको बता दें कि क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास आज से 4 साल पहले 2019 में किया गया था. उसके बाद सड़क के शासनादेश में 14 किलोमीटर है या 4 किलोमीटर है इसको लेकर कन्फ्यूजन है. दरअसल इस सड़क का 4 किलोमीटर के बाद का हिस्सा धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में है.

15 दिन के अंदर समाधान निकालने का आदेश: इसी कन्फ्यूजन के चलते इस सड़क का काम आज तक अधर में लटका है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अधिकारियों की क्लास लगाते हुए इस मामले पर समाधान मांगा. इसके लिए अपर सचिव, पीडब्ल्यूडी को केवल 15 दिनों के अंदर इस कन्फ्यूजन को दूर करने के सख्त दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि जल्द स्वीकृत सड़क मार्गों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा.

सड़क बनने पर 40 किमी घट जाएगी धनौल्टी की दूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धनौल्टी जाने वाले पर्यटकों के लिए इस मार्ग के पूरे होने के बाद से धनौल्टी की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. इससे पर्यटन सीजन में मसूरी में जाम भी नहीं लगेगा. इस सड़क को पूरा करने के लिए गणेश जोशी ने उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के पड़ने वाले पुलों के निर्माण के निर्देश दिए. सहस्त्रधारा बाईपास मार्ग को जल्द अपग्रेड कर लोगों को जाम की समस्या निजात देने की बात कही. इस तरह से मसूरी के अलावा सहस्त्रधारा बायपास होते हुए क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग नये विकल्प के रूप में सामने होगा.

इन कार्यों के लिए मिली धनराशि: वहीं इसके अलावा धोरण में 03 करोड़, विलासपुर-कांडली-जतनवाला में 03 करोड़ और सालावाला, डोभालवाला में तकरीबन 02 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है. गणेश जोशी ने बता कि कुछ सड़क मार्ग फॉरेस्ट एरिया के अन्तर्गत हैं, जिन पर अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते निर्माण कार्य लम्बित है. उन पर भी मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के सभी लम्बित निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लगा लंबा जाम, पर्यटक लौटने को मजबूर

देहरादून: धनौल्टी घूमने जाने वाले लोगों की जल्द मसूरी से होकर जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी. मालदेवता होते हुए क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को अपग्रेड किया जा रहा है. हालांकि CM घोषणा के बाद भी 4 या 14 किलोमीटर के कन्फ्यूजन के चलते सड़क केवल सरकारी GO तक समिति है, जिस पर जल्द जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्यारा धनौल्टी सड़क का निकलेगा समाधान: बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले क्यारा धनौल्टी मोटर मार्ग को लेकर विभागीय अधिरियों से अपडेट लिया. आपको बता दें कि क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग के निर्माण का शिलान्यास आज से 4 साल पहले 2019 में किया गया था. उसके बाद सड़क के शासनादेश में 14 किलोमीटर है या 4 किलोमीटर है इसको लेकर कन्फ्यूजन है. दरअसल इस सड़क का 4 किलोमीटर के बाद का हिस्सा धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में है.

15 दिन के अंदर समाधान निकालने का आदेश: इसी कन्फ्यूजन के चलते इस सड़क का काम आज तक अधर में लटका है. क्षेत्रीय विधायक और मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अधिकारियों की क्लास लगाते हुए इस मामले पर समाधान मांगा. इसके लिए अपर सचिव, पीडब्ल्यूडी को केवल 15 दिनों के अंदर इस कन्फ्यूजन को दूर करने के सख्त दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि जल्द स्वीकृत सड़क मार्गों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा.

सड़क बनने पर 40 किमी घट जाएगी धनौल्टी की दूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धनौल्टी जाने वाले पर्यटकों के लिए इस मार्ग के पूरे होने के बाद से धनौल्टी की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. इससे पर्यटन सीजन में मसूरी में जाम भी नहीं लगेगा. इस सड़क को पूरा करने के लिए गणेश जोशी ने उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के पड़ने वाले पुलों के निर्माण के निर्देश दिए. सहस्त्रधारा बाईपास मार्ग को जल्द अपग्रेड कर लोगों को जाम की समस्या निजात देने की बात कही. इस तरह से मसूरी के अलावा सहस्त्रधारा बायपास होते हुए क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग नये विकल्प के रूप में सामने होगा.

इन कार्यों के लिए मिली धनराशि: वहीं इसके अलावा धोरण में 03 करोड़, विलासपुर-कांडली-जतनवाला में 03 करोड़ और सालावाला, डोभालवाला में तकरीबन 02 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है. गणेश जोशी ने बता कि कुछ सड़क मार्ग फॉरेस्ट एरिया के अन्तर्गत हैं, जिन पर अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते निर्माण कार्य लम्बित है. उन पर भी मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के सभी लम्बित निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लगा लंबा जाम, पर्यटक लौटने को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.