ETV Bharat / state

अब मेदांता में होगा मंत्री चंदन राम दास का इलाज, मैक्स प्रबंधन बोला- हमने नहीं भेजा, परिजन ले जा रहे - समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास

परिवहन मंत्री चंदन राम दास को उनके परिजन देहरादून के मैक्स अस्पताल से दिल्ली मेदांता लेकर गए हैं. वहीं, मैक्स अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिवहन मंत्री को भेजा नहीं जा रहा है बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले जा रहे हैं. परिवहन मंत्री को एयर लिफ्ट कर दिल्ली मेदांता के लिए भेजा गया है.

Chandan Ram Das
चंदन राम दास
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास की स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए उनका परिवार उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर इलाज के लिए दिल्ली मेदांता ले गया है. परिवहन मंत्री को एयर लिफ्ट कर दिल्ली मेदांता भेजा गया है. उधर, मैक्स अस्पताल की पीआरओ निकिता भारद्वाज का कहना है कि अस्पताल ने परिवहन मंत्री को रेफर नहीं किया, बल्कि उनके परिजनों के निवेदन पर उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है. उनका परिवार उन्हें अपनी मर्जी से लेकर गया है.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश के मंत्री, नेता व उनके परिजन कितना विश्वास करते हैं, इसकी बानगी है कि उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास को अब दिल्ली मेदांता के लिए एयर लिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्हें भेजा नहीं गया बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ नाम का दून अस्पताल? यहां तो कैबिनेट मंत्री को भी करना पड़ा निजी हॉस्पिटल रेफर

मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री चंदन राम दास के स्वास्थ्य में बुधवार के मुकाबले आज सुधार देखने को मिला था. हालांकि, कुछ जांच के बाद मिले लक्षणों के आधार पर मंत्री को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी ताकि सांस लेने में आ रही दिक्कत को लेकर रिपोर्ट ज्यादा स्पष्ट हो सके. हालांकि, मंत्री के परिजनों ने मैक्स में उनकी जांच नहीं करवाई और उनका आगे के इलाज के लिए मेदांता लेकर गए हैं.

वहीं, देहरादून से मेदांता एयर लिफ्ट करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मैक्स हॉस्पिटल में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का हालचाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वहीं, चिकित्सकों के परामर्श से कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को मेदांता अस्पताल में भर्ती किये जाने की व्यवस्था की गई है.

देहरादूनः उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास की स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए उनका परिवार उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर इलाज के लिए दिल्ली मेदांता ले गया है. परिवहन मंत्री को एयर लिफ्ट कर दिल्ली मेदांता भेजा गया है. उधर, मैक्स अस्पताल की पीआरओ निकिता भारद्वाज का कहना है कि अस्पताल ने परिवहन मंत्री को रेफर नहीं किया, बल्कि उनके परिजनों के निवेदन पर उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है. उनका परिवार उन्हें अपनी मर्जी से लेकर गया है.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश के मंत्री, नेता व उनके परिजन कितना विश्वास करते हैं, इसकी बानगी है कि उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास को अब दिल्ली मेदांता के लिए एयर लिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्हें भेजा नहीं गया बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ नाम का दून अस्पताल? यहां तो कैबिनेट मंत्री को भी करना पड़ा निजी हॉस्पिटल रेफर

मैक्स अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री चंदन राम दास के स्वास्थ्य में बुधवार के मुकाबले आज सुधार देखने को मिला था. हालांकि, कुछ जांच के बाद मिले लक्षणों के आधार पर मंत्री को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी ताकि सांस लेने में आ रही दिक्कत को लेकर रिपोर्ट ज्यादा स्पष्ट हो सके. हालांकि, मंत्री के परिजनों ने मैक्स में उनकी जांच नहीं करवाई और उनका आगे के इलाज के लिए मेदांता लेकर गए हैं.

वहीं, देहरादून से मेदांता एयर लिफ्ट करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मैक्स हॉस्पिटल में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का हालचाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वहीं, चिकित्सकों के परामर्श से कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को मेदांता अस्पताल में भर्ती किये जाने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.