ETV Bharat / state

3000 उत्तराखंडी प्रवासी पहुंचे बेंगलुरु रेलवे स्टेशन, 1700 को ही मिली परमिशन - migrants from uttarakhand stuck in Karnataka

कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों से उत्तराखंड के प्रवासी अपने हजारों रुपये खर्च करके ट्रेन पकड़ने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. बेंगलुरु पहुंचने पर उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिली. ऐसे में अब इन प्रवासियों के पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं.

कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी समाचार , migrants from uttarakhand stuck in Karnataka
कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी.
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:47 PM IST

Updated : May 21, 2020, 4:56 PM IST

बेंगलुरु/देहरादून: लॉकडाउन के कारण प्रवासी अपने गृह राज्यों में जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालत ये है कि कई बार अधूरी जानकारी के चलते कई प्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं.

आज कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित पैलेस रेलवे स्टेशन पर एक वाकया हुआ. उत्तराखंड जा रही एक स्पेशल ट्रेन की सूचना पर करीब 3000 से ज्यादा प्रवासी पहुंच गये. हालांकि, ट्रेन में सिर्फ 1700 किस्मत वालों को ही जगह मिल पायी. बाकियों के नसीब में आया इंतज़ार.

वही, ट्रेन न मिलने से बाकी प्रवासी काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें कि उत्तराखंड के प्रवासी कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों जैसे बेंगलुरु, उडुपी, मैंगलोर, बेलगावी में रहते हैं. इन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि बेंगलुरु से एक ट्रेन उत्तराखंड जा रही है. जिसके बाद ये प्रवासी टैक्सी बुक कर हजारों रुपए खर्च करके रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी.

यह भी पढे़ं-एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए ढाई घंटे में बुक हुए चार लाख टिकट

ट्रेन न मिलने पर ये प्रवासी काफी उदास हैं. इन्हें आने-वाले दिनों में अपने खाने-पीने की चिंता सता रही है. टैक्सी के लिए पैसे देने के बाद ये लोग खाली हाथ हैं इनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं.

बेंगलुरु/देहरादून: लॉकडाउन के कारण प्रवासी अपने गृह राज्यों में जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालत ये है कि कई बार अधूरी जानकारी के चलते कई प्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो पैदल ही अपने घर की ओर निकल रहे हैं.

आज कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित पैलेस रेलवे स्टेशन पर एक वाकया हुआ. उत्तराखंड जा रही एक स्पेशल ट्रेन की सूचना पर करीब 3000 से ज्यादा प्रवासी पहुंच गये. हालांकि, ट्रेन में सिर्फ 1700 किस्मत वालों को ही जगह मिल पायी. बाकियों के नसीब में आया इंतज़ार.

वही, ट्रेन न मिलने से बाकी प्रवासी काफी परेशान नजर आ रहे थे. बता दें कि उत्तराखंड के प्रवासी कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों जैसे बेंगलुरु, उडुपी, मैंगलोर, बेलगावी में रहते हैं. इन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि बेंगलुरु से एक ट्रेन उत्तराखंड जा रही है. जिसके बाद ये प्रवासी टैक्सी बुक कर हजारों रुपए खर्च करके रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

कर्नाटक में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी.

यह भी पढे़ं-एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए ढाई घंटे में बुक हुए चार लाख टिकट

ट्रेन न मिलने पर ये प्रवासी काफी उदास हैं. इन्हें आने-वाले दिनों में अपने खाने-पीने की चिंता सता रही है. टैक्सी के लिए पैसे देने के बाद ये लोग खाली हाथ हैं इनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 4:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.