देहरादून: स्टेट लेवल की बैंकर्स कमेटी की बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मनरेगा, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को अटल पेंशन योजना से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. सचिवालय में हुई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैंकर समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदर्श ग्राम योजना के तहत जनधन खातों को खोलने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें- देहरादून और हरिद्वार के 40 सरकारी भवन बने ग्रीन बिल्डिंग, बचेगी बिजली
इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे धीमी कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि प्रदेश के सभी मनरेगा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगी. साथ ही उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को उक्त योजना का लाभ देने के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं.