देहरादून: उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 25 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक प्रदेश के अधिकाश जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो आज 21 जुलाई शाम और कल 22 जुलाई सुबह को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. भारी बारिश के दौरान पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की आशंका बढ़ जाती है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में नदियों का जल स्तर भी बढ़ जाता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
पढ़ें- Pauri cloudburst: पौड़ी के रौली गांव में फटा बादल, पुल की दीवारें टूटी, कई मवेशी मरे
23 जुलाई को भी प्रदेश के अधिकाश हिस्सों में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 24 और 25 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी प्रदेश में फिर बढ़ने जा रही है. इन 2 दिनों में कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हो सकती है, लेकिन आज 21 जुलाई शाम से लेकर कल 22 जुलाई सुबह तक प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की आशंका है.
बता दें कि इस बार बारिश उत्तराखंड में कहर बनकर टूटी है. बारिश की वजह से हरिद्वार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. इसके अलावा पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. आपदा प्रबंधन विभाग हर परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है.