ETV Bharat / state

'हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम' कार्यक्रम में युवाओं ने दिया संदेश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड में हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम का फ्लैग आफ किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

युवाओं ने दिया संदेश
युवाओं ने दिया संदेश
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 2:12 PM IST

देहरादून/खटीमा: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के उत्सव मनाए जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड में हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम का फ्लैग आफ किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इसी कड़ी में खटीमा में भी चकरपुर वनखण्डी शिव मंदिर से हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया.

बता दें कि, भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित हमारा संकल्प एक दौर देश के नाम कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए. इस दौरान युवाओं ने इस कार्यक्रम में दौड़ के जरिए और देश के प्रति युवाओं की सोच और अहम भूमिका रही का संदेश दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की आजादी को युवाओं ने ही अंग्रेजों से लिया था और अब इसकी आजादी को आगे बढ़ाने और देश को खुशहाल और विकसित करने में युवा भूमिका निभा रहे हैं. लिहाजा, युवाओं को देश के लिए अपने अहम योगदान को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी रेंजर गाउड पर उन्होंने पार्टी के साथ कई संघर्ष किए हैं. युवाओं को संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना है और देश की उन्नति में अपना योगदान देना है.

पढ़ें: राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

खटीमा विधानसभा के ग्रामीण मंडल प्रथम युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू के नेतृत्व में खटीमा के चकरपुर वनखण्डी शिव मंदिर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 75 युवाओं ने प्रतिभाग किया. पांच किलोमीटर लंबी इस दौड़ में प्रथम स्थान पर सचिन धामी, द्वितीय स्थान पर प्रदीप व तृतीय स्थान पर कौशल रहे. जिन्हें युवा मोर्चा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन धामी को 2100 रुपये की नगद धनराशिदी गई. जबकि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रदीप को 1500 रुपये और तृतीय स्थान पर रहे कौशल को 1100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई.

पढ़ें: बीजेपी मुख्यालय पर सीएम और मदन कौशिक ने किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट गोपाल सिंह मेहता ने कहा कि युवा मोर्चा ने पूरे प्रदेश के मंडलों में एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया है. जोकि सराहनीय पहल है. ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से देश के युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत होगी.

देहरादून/खटीमा: भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के उत्सव मनाए जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड में हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम का फ्लैग आफ किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इसी कड़ी में खटीमा में भी चकरपुर वनखण्डी शिव मंदिर से हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया.

बता दें कि, भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित हमारा संकल्प एक दौर देश के नाम कार्यक्रम में आज बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए. इस दौरान युवाओं ने इस कार्यक्रम में दौड़ के जरिए और देश के प्रति युवाओं की सोच और अहम भूमिका रही का संदेश दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि देश की आजादी को युवाओं ने ही अंग्रेजों से लिया था और अब इसकी आजादी को आगे बढ़ाने और देश को खुशहाल और विकसित करने में युवा भूमिका निभा रहे हैं. लिहाजा, युवाओं को देश के लिए अपने अहम योगदान को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी रेंजर गाउड पर उन्होंने पार्टी के साथ कई संघर्ष किए हैं. युवाओं को संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना है और देश की उन्नति में अपना योगदान देना है.

पढ़ें: राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

खटीमा विधानसभा के ग्रामीण मंडल प्रथम युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंह अज्जू के नेतृत्व में खटीमा के चकरपुर वनखण्डी शिव मंदिर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हमारा संकल्प एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 75 युवाओं ने प्रतिभाग किया. पांच किलोमीटर लंबी इस दौड़ में प्रथम स्थान पर सचिन धामी, द्वितीय स्थान पर प्रदीप व तृतीय स्थान पर कौशल रहे. जिन्हें युवा मोर्चा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन धामी को 2100 रुपये की नगद धनराशिदी गई. जबकि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रदीप को 1500 रुपये और तृतीय स्थान पर रहे कौशल को 1100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई.

पढ़ें: बीजेपी मुख्यालय पर सीएम और मदन कौशिक ने किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट गोपाल सिंह मेहता ने कहा कि युवा मोर्चा ने पूरे प्रदेश के मंडलों में एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया है. जोकि सराहनीय पहल है. ऐसे आयोजन से निश्चित रूप से देश के युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.