ETV Bharat / state

मसूरी: एमडीडीए ने कैम्पटी मार्ग पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त - Mussoorie Campty Sanjha Darbar

एमडीडीए ने मसूरी में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके तहत मसूरी एसडीएम के निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.

Mussoorie Illegal Construction
Mussoorie Illegal Construction
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:00 PM IST

मसूरी: शहर में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश के बाद मसूरी कैंपटी सांझा दरबार के पास अनाधिकृत रूप से बन रही दुकान को सहायक अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया.

एमडीडीए ने कैम्पटी मार्ग पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त

अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में अनाधिकृत हो रहे निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत कैम्पटी साझा दरबार के पास बिना प्राधिकरण की अनुमति के दुकान का निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर पूर्व में चालान की कार्रवाई कर निर्माण को रोकने के निर्देश दिये गए थे. लेकिन दुकानदार ने निर्माण कार्यों को नहीं रोका. जिसके बाद एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होने बताया कि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बिना प्राधिकरण से स्वीकृत किए कोई निर्माण ना करें.

बता दें, हाल में कई अवैध निर्माण को लेकर चालान किए गए हैं. जिसकी सुनवाई संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एसडीएम मसूरी के न्यायालय में सुनवाई होने के बाद उनके निर्देशों के बाद कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें- तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!

एमडीडीए के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्ट- दुकानदार

अवैध निर्माण करने वाले दुकानदार समीर राणा का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा छोटे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि मसूरी में अधिकतर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बिना किसी रोक-टोक के बन रही हैं. परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिस वजह से मात्र कुछ लोगों को ही निशाना बनाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई की जाए तो सबके लिए एक जैसी हो.

टिन रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी-कैम्पटी मार्ग पर स्थित रोड के किनारे बनाये गये एक टिन के रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण किया गया. एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि कैंपटी रोड पर बिना नक्शा के अवैध टिन का रेस्टोरेंट शिक्षा देवी द्वारा बनाया गया था. संयुक्त सचिव के आदेश पर इसका ध्वस्तीकरण किया गया है.

मसूरी: शहर में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मसूरी एसडीएम मनीष कुमार के निर्देश के बाद मसूरी कैंपटी सांझा दरबार के पास अनाधिकृत रूप से बन रही दुकान को सहायक अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया.

एमडीडीए ने कैम्पटी मार्ग पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त

अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में अनाधिकृत हो रहे निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत कैम्पटी साझा दरबार के पास बिना प्राधिकरण की अनुमति के दुकान का निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर पूर्व में चालान की कार्रवाई कर निर्माण को रोकने के निर्देश दिये गए थे. लेकिन दुकानदार ने निर्माण कार्यों को नहीं रोका. जिसके बाद एसडीएम मसूरी के निर्देशों के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होने बताया कि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बिना प्राधिकरण से स्वीकृत किए कोई निर्माण ना करें.

बता दें, हाल में कई अवैध निर्माण को लेकर चालान किए गए हैं. जिसकी सुनवाई संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एसडीएम मसूरी के न्यायालय में सुनवाई होने के बाद उनके निर्देशों के बाद कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ें- तेजी से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री ने हाथ खड़े किए!

एमडीडीए के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्ट- दुकानदार

अवैध निर्माण करने वाले दुकानदार समीर राणा का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा छोटे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि मसूरी में अधिकतर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बिना किसी रोक-टोक के बन रही हैं. परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिस वजह से मात्र कुछ लोगों को ही निशाना बनाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई की जाए तो सबके लिए एक जैसी हो.

टिन रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी-कैम्पटी मार्ग पर स्थित रोड के किनारे बनाये गये एक टिन के रेस्टोरेंट का ध्वस्तीकरण किया गया. एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि कैंपटी रोड पर बिना नक्शा के अवैध टिन का रेस्टोरेंट शिक्षा देवी द्वारा बनाया गया था. संयुक्त सचिव के आदेश पर इसका ध्वस्तीकरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.