देहरादून: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस एक महामारी घोषित की गई है. इस बीमारी के चलते सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. जिसकी लोगों द्वारा बड़ी ही सराहना की जा रही है. वहीं मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज पुलिस कर्मी और सफाईकर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में तीन हजार से अधिक मामले, कर्नाटक में भी तेजी से बढ़ी संख्या
इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सफाई कर्मियों का कार्य करना बड़ा ही सराहनीय योग्य है. साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि सभी कर्मचारियों का सहयोग किया जाए. सरकार और प्रशासन के जो समय-समय पर निर्देश आ रहे हैं उनका अच्छे से पालन करें, जिससे सब कोरोना वायरस से बच सकें. उन्होंने कहा कि बचाव ही इसका उपाय और मूलमंत्र है जिसे साथ लेकर हम सबको चलना होगा.
वहीं देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जिस तरीके से हमारे सफाई कर्मी इस करोना महामारी के बीच कार्य कर रहे हैं. यह एक सराहनीय कार्य है.