ऋषिकेशः पहाड़ों में भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है. जिससे तटीय इलारों में खतरा बढ़ गया है. इसे देखते नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट का दौरा किया. उन्होंने गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस और दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सभी इंतजामात करने के निर्देश दिए. वहीं, सभी घाटों पर जल पुलिस की टीम तैनात की गई है.
भारी बारिश के बीच मेयर अनीता ममगाईं त्रिवेणी घाट पहुंची और गंगा के जल प्रवाह का मौका मुआयना किया. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उन्होंने मौके पर बुलवाकर बढ़े हुए जलस्तर के संबंध में जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने गंगा और उसकी सहायक नदियों के उफान पर आने के बाद जलस्तर की वर्तमान स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः आफत की बारिश! पिंडर में समाया मकान, इस तरह बची परिवार की जान
उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जलस्तर बढ़ भी सकता है, इसके लिए पहले से ही सतर्क रहना पड़ेगा. उन्होंने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. वहीं उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि गंगा से सटे सभी तटीय क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है.
जल पुलिस के अलावा तैराकी में एक्सपर्ट लोगों की टीमें गठित
गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए देख ऋषिकेश में जल पुलिस की टीम सभी घाटों पर तैनात की गई है. जो लगातार नजर बनाए हुए है. जल पुलिस की टीम के लिए लाइफ जैकेट समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई है. ताकि जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू अभियान तत्काल चलाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी
इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल की ओर से 'अल्टरनेट रेस्क्यू टीम' की व्यवस्था भी की गई है. जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों में करीब 20 जवान ऐसे सिलेक्ट किए गए हैं, जो तैराकी में एक्सपर्ट हैं.