ETV Bharat / state

ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग, मेयर ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से की मुलाकात

मेयर अनीता ममगाईं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर कहा कि ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है. ऐसे में इसे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की जरूरत है.

anita mamgain
अनीता ममगाईं
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:14 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को लेकर नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस दौरान मेयर ममगाईं ने उनसे ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित कराए जाने की भी मांग की. ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने के सपने को साकार करने के लिए नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने अब जोर-शोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो नैसर्गिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाली देवभूमि स्मार्ट सिटी के नाम से भी पहचानी जाएगी. नगर निगम मेयर ने मंगलवार को दोपहर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नगर निगम के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी. मेयर ममगाईं ने उन्हें बताया कि ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है.

anita mamgain
मेयर अनीता ममगाईं की ओर से सौंपा गया पत्र.

ये भी पढे़ंः India Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान

यदि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए तो इसका लाभ दुनियाभर से यहां आने सैलानियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा. मेयर ने उन्हें अवगत कराया कि साल 2011 की जनसंख्या के हिसाब से अमृत योजना में आने के लिए तीर्थ नगरी पूरी तरह से परफेक्ट है. इसके अलावा उन्होंने शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 25 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी.

ये भी पढे़ंः विभाग बंटवारे में 'बागियों' को माइलेज, हरक समेत दूसरे मंत्रियों की नाराजगी हुई दूर

बैराज जलाशय को वाटर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित कराने और संजय झील के जीर्णोद्धार आदि के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी मेयर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर सर्वे कराया जाएगा. इसके अलावा ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को पूरा कराने के लिए भी मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा.

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को लेकर नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस दौरान मेयर ममगाईं ने उनसे ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित कराए जाने की भी मांग की. ऋषिकेश को उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने के सपने को साकार करने के लिए नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने अब जोर-शोर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

सब कुछ योजना मुताबिक हुआ तो नैसर्गिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाली देवभूमि स्मार्ट सिटी के नाम से भी पहचानी जाएगी. नगर निगम मेयर ने मंगलवार को दोपहर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री नगर निगम के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी. मेयर ममगाईं ने उन्हें बताया कि ऋषिकेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की राजधानी के रूप में जाना जाता है.

anita mamgain
मेयर अनीता ममगाईं की ओर से सौंपा गया पत्र.

ये भी पढे़ंः India Smart City Award 2020: देहरादून स्मार्ट सिटी को दो श्रेणियों में मिला सम्मान

यदि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए तो इसका लाभ दुनियाभर से यहां आने सैलानियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा. मेयर ने उन्हें अवगत कराया कि साल 2011 की जनसंख्या के हिसाब से अमृत योजना में आने के लिए तीर्थ नगरी पूरी तरह से परफेक्ट है. इसके अलावा उन्होंने शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 25 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी.

ये भी पढे़ंः विभाग बंटवारे में 'बागियों' को माइलेज, हरक समेत दूसरे मंत्रियों की नाराजगी हुई दूर

बैराज जलाशय को वाटर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित कराने और संजय झील के जीर्णोद्धार आदि के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी मेयर ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ऋषिकेश को स्मार्ट सिटी बनाए जाने को लेकर सर्वे कराया जाएगा. इसके अलावा ऋषिकेश के मेगा प्रोजेक्ट्स को पूरा कराने के लिए भी मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.