देहरादून: उत्तराखंड में 14 मार्च यानी गुरुवार से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और झक्कड़ का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी विभाग ने आशंका जताई है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार ,टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. इसके साथ ही इस दौरान तेज झक्कड़ की भी संभावना है, जिसमें वायु गति 60 से 70 किलोमीटर हो सकती है.
14 मार्च को ओलावृष्टि और झक्कड़ की संभावना को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों को घरों से जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. वहीं मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 मार्च से एक बार फिर मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 18 मार्च से एक बार फिर प्रदेश के कुछ मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी.