मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.
मसूरी में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है.ओलावृष्टि के कारण दोपहिया वाहनों को आवाजाही में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश होने के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये है.
पढ़ें:गर्मी में सर्दी का एहसास, अप्रैल माह में पड़ रही दिसंबर जैसी ठंड
वहीं, मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण मजदूर काम न होने से मयूस हो गई है. वहीं, किसानों का कहना है कि एक ओर कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे हैं अब मौसम की मार पड़ रही है. फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है. जिस वजह से रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है.