देहरादून: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. राजधानी देहरादून में लोगों को भी बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही मास्क का प्रयोग करने को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. वहीं, इसी बीच पेट्रोल पंप संचालक भी अपनी जागरुकता दिखाते नजर आ रहे हैं.
देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के पेट्रोल पंप संचालकों ने बिना मास्क लगाए पहुंच रहे लोगों को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया है. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों की तरफ से सिर्फ उन्हीं लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा है, जो मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर
राजधानी देहरादून में प्रशासन की तरफ से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. साथ ही घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने के लिए भी कहा जा रहा है. इसी कड़ी में पेट्रोल पंप संचालक भी अपना योगदान दे रहे हैं.
देहरादून के चकराता रोड स्थित सागर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी आनंद सजवान ने बताया कि बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. जिससे पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ जनता का भी बचाव है.