पिथौरागढ़: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पिथौरागढ़ के जवान शंकर मेहरा ने पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मां जानकी देवी से फोन पर आखिरी बार बात की थी. शंकर ने आखिरी बातचीत में मां को बताया कि फायरिंग शुरू हो गयी है, जिस पर मां ने उसे बंकर में जाने की सलाह दी थी. मगर पाकिस्तानी हमलावरों से डटकर मुकाबला करते हुए शंकर मेहरा दुश्मन की गोली का शिकार हो गए. शंकर की शहादत की खबर जब घर पहुंची तो मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शंकर की मां जानकी देवी अपने बेटे को याद करते हुए दिन-रात रो रही हैं.
जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए नायक शंकर ने पाकिस्तानी हमलावरों का मुकाबला करने से पूर्व फोन पर आखिरी शब्द मां को कहे थे कि "मां गोलीबारी शुरू हो गयी है, बाद में बात करता हूं". ये शंकर की मां को की गई आखिरी कॉल थी. शरहद पर दुश्मनों से मुकाबला करते हुए नायक शंकर ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे डाला.
शहीद शंकर की मां को बेटे की बातें याद आ रही हैं. शहीद शंकर की मां जानकी देवी ने बताया कि उनका बेटा शंकर नया घर बनाना चाहता था. इसके लिए उसने पूरी तैयारी भी कर ली थी. मगर वो अपनी ख्वाहिश पूरी नहीं कर सका. शहीद शंकर की मां ने सरकार से मांग की है कि जिन्होंने उनके बेटे को मारा है उनके साथ भी ऐसा ही किया जाए.