ETV Bharat / state

कोरोना प्रकोपः मसूरी में साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, उल्लंघन पर कटे चालान - बिना मास्क वालों का मसूरी पुलिस ने काटा चालान

मसूरी में रविवार को साप्ताहिक बंदी का असर दिखा. आवश्यक सामानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं बिना मास्क घूमने वाले लोगों के पुलिस ने चालान भी काटे.

Mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:45 PM IST

मसूरीः प्रदेश सरकार का साप्ताहिक बंदी का असर रविवार को मसूरी में देखने को मिला. मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी संयमता के साथ बिना काम के बाजार में घूमते हुए लोगों से घर जाने का अनुरोध करते दिखे. साथ ही बिना मास्क वालों के पुलिस ने चालान भी काटे.

वहीं मसूरी व्यापार संघ का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान हो रहे नुकसान के लिए सहायता देने की मांग की है.

Mussoorie
सफाईकर्मियों को दी सैनिटाइजेशन अभ्यास की जानकारी

होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण मसूरी में पर्यटकों का आना बंद हो गया है. मसूरी के ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं. जिससे होटल और रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. कई होटल और रेस्टोरेंट्स में कर्मचारियों को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण कारोबार चल नहीं रहा. उन्होंने सरकार को टैक्स में रियायत देने की मांग की है.

सफाईकर्मियों को दी सैनिटाइजेशन अभ्यास की जानकारी

मसूरी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पालिका सफाई निरीक्षक वार्ड सुपरवाइजरों को उचित सैनिटाइजेशन अभ्यास के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सैनिटाइजेशन संबंधित प्रश्नों और शिकायतों के लिए सफाई निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9720083045 जारी किया.

सफाई निरीक्षक का कहना है कि मसूरी को 4 जोन में बांटा गया है. जिसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक दिन शहर में जोन वाइज सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम किया जाए.

मसूरीः प्रदेश सरकार का साप्ताहिक बंदी का असर रविवार को मसूरी में देखने को मिला. मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी संयमता के साथ बिना काम के बाजार में घूमते हुए लोगों से घर जाने का अनुरोध करते दिखे. साथ ही बिना मास्क वालों के पुलिस ने चालान भी काटे.

वहीं मसूरी व्यापार संघ का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान हो रहे नुकसान के लिए सहायता देने की मांग की है.

Mussoorie
सफाईकर्मियों को दी सैनिटाइजेशन अभ्यास की जानकारी

होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण मसूरी में पर्यटकों का आना बंद हो गया है. मसूरी के ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं. जिससे होटल और रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. कई होटल और रेस्टोरेंट्स में कर्मचारियों को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण कारोबार चल नहीं रहा. उन्होंने सरकार को टैक्स में रियायत देने की मांग की है.

सफाईकर्मियों को दी सैनिटाइजेशन अभ्यास की जानकारी

मसूरी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पालिका सफाई निरीक्षक वार्ड सुपरवाइजरों को उचित सैनिटाइजेशन अभ्यास के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सैनिटाइजेशन संबंधित प्रश्नों और शिकायतों के लिए सफाई निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9720083045 जारी किया.

सफाई निरीक्षक का कहना है कि मसूरी को 4 जोन में बांटा गया है. जिसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक दिन शहर में जोन वाइज सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम किया जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.