मसूरीः प्रदेश सरकार का साप्ताहिक बंदी का असर रविवार को मसूरी में देखने को मिला. मसूरी में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं. शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी संयमता के साथ बिना काम के बाजार में घूमते हुए लोगों से घर जाने का अनुरोध करते दिखे. साथ ही बिना मास्क वालों के पुलिस ने चालान भी काटे.
वहीं मसूरी व्यापार संघ का कहना है कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापार संघ ने सरकार से लॉकडाउन के दौरान हो रहे नुकसान के लिए सहायता देने की मांग की है.
होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट कारोबारी परेशान
कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण मसूरी में पर्यटकों का आना बंद हो गया है. मसूरी के ज्यादातर होटल और रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं. जिससे होटल और रेस्टोरेंट्स में काम करने वाले कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है. कई होटल और रेस्टोरेंट्स में कर्मचारियों को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, बीजेपी ने कहा नौटंकी
उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण कारोबार चल नहीं रहा. उन्होंने सरकार को टैक्स में रियायत देने की मांग की है.
सफाईकर्मियों को दी सैनिटाइजेशन अभ्यास की जानकारी
मसूरी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पालिका सफाई निरीक्षक वार्ड सुपरवाइजरों को उचित सैनिटाइजेशन अभ्यास के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सैनिटाइजेशन संबंधित प्रश्नों और शिकायतों के लिए सफाई निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9720083045 जारी किया.
सफाई निरीक्षक का कहना है कि मसूरी को 4 जोन में बांटा गया है. जिसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं. हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक दिन शहर में जोन वाइज सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम किया जाए.