ETV Bharat / state

उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. कैबिनेट की बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी चर्चा हो सकती है. और क्या महत्वपूर्ण हो सकता है कैबिनेट की बैठक में, पढ़िए ये खबर.

Dhami cabinet meeting
धामी कैबिनेट बैठक
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 10:32 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक सचिवालय में शाम 4:00 बजे शुरू होगी. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. अगस्त महीने की यह पहली मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. इसके अलावा 24 जुलाई को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन किन्हीं कारणवश बैठक को स्थगित करना पड़ा था.

कैबिनेट की बैठक में इन पर हो सकती है चर्चा: आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा सकती है. धामी मंत्रिमंडल की बैठक में नई एमएसएमई नियमावली, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, आयुष नियमावली, कंडम वाहनों की बिक्री के लिए नीति पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही तमाम विभागों की सेवा नियमावली पर भी मुहर लगने की संभावना है. इसके अलावा संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जा सकती है.

15 दिन बाद हो रही है कैबिनेट की बैठक: करीब 15 दिन बाद होने जा रही धामी मंत्रिमंडल की बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान तमाम मुद्दे सामने आए जिन पर मंत्रिमंडल की सहमति नहीं मिल पाई. इसके अलावा हरिद्वार क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने के साथ ही मंत्रिमंडल में इस मामले पर चर्चा की जा सकती है. प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मानसून सीजन के चलते बने आपदा जैसे हालात पर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट में आ रहा प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का प्रस्ताव, बदलाव पर ये भी है चर्चा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक सचिवालय में शाम 4:00 बजे शुरू होगी. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. अगस्त महीने की यह पहली मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. इसके अलावा 24 जुलाई को भी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन किन्हीं कारणवश बैठक को स्थगित करना पड़ा था.

कैबिनेट की बैठक में इन पर हो सकती है चर्चा: आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा सकती है. धामी मंत्रिमंडल की बैठक में नई एमएसएमई नियमावली, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, आयुष नियमावली, कंडम वाहनों की बिक्री के लिए नीति पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही तमाम विभागों की सेवा नियमावली पर भी मुहर लगने की संभावना है. इसके अलावा संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जा सकती है.

15 दिन बाद हो रही है कैबिनेट की बैठक: करीब 15 दिन बाद होने जा रही धामी मंत्रिमंडल की बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान तमाम मुद्दे सामने आए जिन पर मंत्रिमंडल की सहमति नहीं मिल पाई. इसके अलावा हरिद्वार क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने के साथ ही मंत्रिमंडल में इस मामले पर चर्चा की जा सकती है. प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मानसून सीजन के चलते बने आपदा जैसे हालात पर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट में आ रहा प्रांतीय पुलिस सेवा के ढांचे का प्रस्ताव, बदलाव पर ये भी है चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.