देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आचार संहिता से पहले पुलिस विभाग के कई आईपीएस अधिकारियों को डीपीसी के अंतर्गत प्रमोशन मिला है. राज्य में पुलिस विभाग के तीन आईजी रैंक के अधिकारी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (departmental promotion committee) के अंतर्गत प्रमोशन पाकर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (Additional Director General) बने हैं. जबकि 2 डीआईजी रैंक के अधिकारियों को डीपीसी से आईजी का प्रमोशन मिला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: STF ट्रेनिंग में 18 नए डिप्टी SP ने सीखे गुर, क्राइम कंट्रोल को लेकर प्रशिक्षण
वहीं, 3 आईपीएस (SSP रैंक) के अधिकारियों को डीपीसी के अंतर्गत डीआईजी का प्रमोशन मिला है. वहीं, दूसरी तरफ उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और आईपीएस ददनपाल प्रमोशन प्रक्रिया के तहत अपने वर्दी कॉलर्स पर कालर बैंड लगाने के हकदार बने. बता दें कि डीपीसी के तहत प्रमोशन पाने वाले सभी आईपीएस अधिकारी नए प्रमोशन पद के अंतर्गत 1 जनवरी 2022 से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.
आईजी से एडीजी बनने वाले अधिकारी
1. आईपीएस संजय गुंज्याल डीपीसी से प्रमोशन पाकर ADG बने.
2. आईपीएस अमित सिन्हा डीपीसी से प्रमोशन पाकर ADG बने.
3. आईपीएस मुर्गेशन डीपीसी से प्रमोशन होकर ADG बने.
डीआईजी से डीपीसी प्रमोशन पाकर आईजी बने अधिकारी
1. आईपीएस केवल खुराना डीआईजी रैंक से डीपीसी प्रमोशन पाकर आईजी बने.
2. आईपीएस विमला गुंज्याल डीपीसी से प्रमोशन पाकर आईजी बनीं.
एसएसपी रैंक से डीपीसी पाकर डीआईजी बने अधिकारी
1. आईपीएस निवेदिता कुकरेती एसएसपी रैंक से डीपीसी पाकर DIG बनीं.
2. आईपीएस पी रेणुका देवी एसएसपी रैंक से DPC पाकर DIG बनीं.
3. आईपीएस पर बरिंदरजीत सिंह एसएसपी रैंक से डीपीसी पाकर डीआईजी बने.