ETV Bharat / state

मसूरी में पुश्ता ढहने से कई भवन खतरे की जद में, प्रशासन मुस्तैद

मसूरी में भारी बारिश से एक मकान का पुश्ता ढह गया, जिसके मलबे से मार्ग बाधित हो गया. इसके साथ ही कई मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है.

mussoorie disaster news
पुश्ता गिरने से कई भवन खतरे की जद में.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 1:11 PM IST

मसूरी: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी में लगातार भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. मसूरी माल रोड के सम्राट होटल के पास भूस्खलन से मकान का पुश्ता ढह गया. पुश्ता गिरने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है.

गौर हो कि पुश्ता गिरने से आए मलबे से मार्ग बाधित हो गया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ऑफिस के अधिकारियों द्वारा पुश्ता गिरने के बाद खतरे की जद में आए मकान मालिक को सुरक्षा की दृष्टि से खतरे वाली जगह पर ना रहने को कहा गया है. वहीं सड़क पर आए मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

पुश्ता गिरने से कई भवन खतरे की जद में

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मकान के पुश्ते में पानी भर गया था. इस वजह से वह गिर गया. प्रशासन की ओर से मसूरी में भूस्खलन की जद में आए मकानों को चिह्नित किया जा रहा है. जिससे सुरक्षा की दृष्टि से उन मकानों में रहने वाले लोगों को भारी बारिश होने के समय पर अन्य जगह पर शिफ्ट किया जा सके.

मसूरी: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी में लगातार भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. मसूरी माल रोड के सम्राट होटल के पास भूस्खलन से मकान का पुश्ता ढह गया. पुश्ता गिरने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है.

गौर हो कि पुश्ता गिरने से आए मलबे से मार्ग बाधित हो गया है. मौके पर पहुंचे एसडीएम ऑफिस के अधिकारियों द्वारा पुश्ता गिरने के बाद खतरे की जद में आए मकान मालिक को सुरक्षा की दृष्टि से खतरे वाली जगह पर ना रहने को कहा गया है. वहीं सड़क पर आए मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

पुश्ता गिरने से कई भवन खतरे की जद में

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ-केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मकान के पुश्ते में पानी भर गया था. इस वजह से वह गिर गया. प्रशासन की ओर से मसूरी में भूस्खलन की जद में आए मकानों को चिह्नित किया जा रहा है. जिससे सुरक्षा की दृष्टि से उन मकानों में रहने वाले लोगों को भारी बारिश होने के समय पर अन्य जगह पर शिफ्ट किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.