देहरादून: 14 फरवरी यानी 'वेलेंटाइन डे' के मौके पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत ऐसे दो पति-पत्नी पुलिस ऑफिसर्स के प्रेम की कहानी के बारे में आपको बताएंगे जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. जी हां, मौजूदा समय में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में एसपी सिटी जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने वाली श्वेता चौबे की प्रेम कहानी जानने लायक है.
नैनीताल में ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार का इजहार
बात, साल 2005 जुलाई माह नैनीताल की है, जहां एक ही बैच में श्वेता चौबे और मणिकांत मिश्रा (ATI ऑफिसर) की ट्रेनिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनके बैच ट्रेनिंग के लिए पंजाब जाना था, इसी दौरान श्वेता चौबे को मणिकांत मिश्रा ने प्रपोज किया. हालांकि, इस प्रपोज का जवाब श्वेता चौबे ने नहीं दिया और लगभग 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान वह एक दूसरे को पसंद कर आपस में बातचीत जरूर करते रहे.
दोनों परिवारों की सहमति से हुआ 2006 में विवाह
उधर, मणिकांत मिश्रा को अपने प्यार के इजहार का जवाब में श्वेता चौबे का इंतजार करते रहे. इसी बीच दोनों ने हैदराबाद में कुछ समय ट्रेनिंग करने के बाद जब श्वेता चौबे अपने घर परिवार पहुंची तो उन्होंने मणिकांत मिश्रा के प्यार के इजहार के बारे में परिवार वालों को बताया. दोनों ही ब्राह्मण जाति से थे ऐसे में इस रिश्ते के लिए परिवारों ने आसानी से हामी भर दी. दोनों परिवारों में सहमति बनने के बाद 6 दिसंबर 2006 को श्वेता चौबे और मणिकांत मिश्रा का विवाह हो गया.
एक ही पेशे से होने के कारण पति ने दिया हर अहम मौके पर साथ
ऑफिसर श्वेता चौबे और मणिकांत मिश्रा एक ही पेशे से होने के कारण उनका आपसी सामंजस्य पहले दिन से बेहतर रहा. शादी के बाद श्वेता चौबे और मणिकांत की जहां-जहां पोस्टिंग होती रही. दोनों ही एकदूसरे की जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हुए शादी की अटूट रिश्ते को निभाते रहे.
श्वेता चौबे के मुताबिक, कई बार ऐसा होता था कि उनके पति मणिकांत मिश्रा पुलिस ड्यूटी की वजह से दशहरा, दिवाली शादी-ब्याह जैसे कई बड़े मौके पर उनके पास नहीं होती थीं. उसके बावजूद वह उनका पूरा सम्मान करते हुए इन सब बातों को मैनेज कर लेतीं थीं. श्वेता चौबे को भी कई बार अलग-अलग पोस्टिंग के दौरान अहम मौकों पर अपने परिवार पति के पास से काफी समय तक दिन रात दूर होना पड़ जाता था. उनके पति मणिकांत पुलिस की जिम्मेदारियों को समझते हुए पत्नी को पूरा सहयोग देते हैं.
आपसी सामंजस्य से निभा रहे हैं शादी का अटूट बंधन
वर्तमान में मणिकांत मिश्रा एसपी सीआईडी के पद पर देहरादून में तैनात हैं और श्वेता चौबे देहरादून एसपी सिटी जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहीं हैं. पति-पत्नी में प्यार और आपसी सामंजस्य का इतना गहरा है कि दोनों ही एक दूसरे के पुलिस सेवा जिम्मेदारी को समझते हुए आदर-सम्मान के साथ प्रेम के अटूट बंधन को निभा रहे हैं. दोनों को एक बेटा और एक बेटी है. 12 वर्ष की बेटी मान्या कक्षा 7 में पड़ती है और 8 साल का अद्वैत कक्षा दो में पड़ता है.
पति ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्यार उनसे इस कदर जुड़ा कि आज उनके पति अच्छे दोस्त और सच्चे जीवन साथी बनकर हर चुनौती में उनका साथ बखूबी निभा रहे हैं. वो पिछले एक साल सेवा देहरादून एसपी सिटी जैसे चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रही हैं. इस दौरान वह 18 से 20 घंटे तक अपनी ड्यटी की जिम्मेदारी निभाती हैं. ऐसे में बच्चों को और परिवार को वह कम ही समय दे पाती हैं लेकिन उनके पति उनकी हर ड्यूटी को समझते हुए परिवार की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.
पढ़ें- Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास
श्वेता चौबे का मानना है कि उनकी 15 साल की नौकरी के दौरान सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण व जिम्मेदारी का समय वर्तमान में देहरादून एसपी सिटी कार्यकाल है, जिसमें उनके पति मणिकांत मिश्रा द्वारा पारिवारिक जीवन को सफल बनाने के साथ उनकी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को भी बेहतर तरीके से निभाने में उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं. चौबे कहती है कि आज उनको इसी बात का सबसे ज्यादा फक्र महसूस होता है कि जिस प्यार के इजहार को उन्होंने इज्जत और सम्मान देकर दो परिवारों की आपसी सहमति से शादी के अटूट बंधन में पिरोया है, उसी जीवन साथी द्वारा उनको ढेर सारा प्यार और अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरणादायक साथ मिल रहा है.