ETV Bharat / state

मसूरीः गलोगी पावर हाउस के पास गिरे बोल्डर, शख्स घायल

मसूरी के गलोगी पावर हाउस के पास बड़े-बड़े बोल्डर आने से देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया. इस दौरान एक कार सवार शख्स भी बोल्डर की चपेट में आकर घायल हो गया. हालांकि, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोल दिया गया है.

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:19 PM IST

Mussoorie
मसूरी

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास बोल्डर आने से एक बार फिर बंद हुआ. घटना शाम 7.30 बजे की है. पहाड़ से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया. इस दौरान एक कार भी बोल्डर के चपेट में आ गई, जिससे एक शख्स घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है.

देहरादून-मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ से बोल्डर गिरने से शाम 7.30 बजे फिर बंद हुआ. घटना के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में इनोवा कार आ गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: भारी बारिश से खांकरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को हटाकर मार्ग को एक घंटे में सुचारू किया. बता दें कि गलोगी पावर हाउस के पास का इलाका लैंडस्लाइड जोन बन चुका है. 3 अगस्त को भी भारी भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया था.

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास बोल्डर आने से एक बार फिर बंद हुआ. घटना शाम 7.30 बजे की है. पहाड़ से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया. इस दौरान एक कार भी बोल्डर के चपेट में आ गई, जिससे एक शख्स घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया है.

देहरादून-मसूरी मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ से बोल्डर गिरने से शाम 7.30 बजे फिर बंद हुआ. घटना के बाद मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. पहाड़ से गिरे बोल्डर की चपेट में इनोवा कार आ गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: भारी बारिश से खांकरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग खस्ताहाल, लोग परेशान

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को हटाकर मार्ग को एक घंटे में सुचारू किया. बता दें कि गलोगी पावर हाउस के पास का इलाका लैंडस्लाइड जोन बन चुका है. 3 अगस्त को भी भारी भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.