विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में 50 वर्षीय शख्स की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आदूवाला जुडली गांव में ये वारदात हुई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विकासनगर के आदूवाला जुडली गांव में बीती रात जनक (50वर्षीय) अपने घर के आंगन में सोया था. वहीं, पास की ही दूसरी चारपाई पर जनक की पत्नी भी सो रही थी. आज सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उसने पास के बिस्तर पर सोये अपने पति को खून से लथपथ पाया, ऐसे में उसके होश फख्ता हो गए. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें: फूल उगाने वाले किसानों के चेहरे मुरझाये, लॉकडाउन से टूटी काश्तकारों की कमर
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात पदमेंद्र डोभाल, सीओ बीएस धोनी, एसएसआई गिरीश नेगी मय फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे. पुलिस ने आशंका जताई है कि शख्स के सिर में किसी ने गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विकासनगर कोतवाली प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया जुडली गांव में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक के सिर में चोट के निशान भी मिले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.