देहरादून: मेजर जनरल आलोक जोशी को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून का नया डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर बनाया गया हैं. उन्होंने गुरुवार को भारतीय सैन्य अकादमी की चेटवुड बिल्डिंग में अपना पदभार ग्रहण किया. मेजर जनरल आलोक जोशी से पहले मेजर जनरल जगदीश सिंह मंगत ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
मेजर जनरल आलोक जोशी भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से ही पास आउट हैं. भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने के बाद मेजर जनरल आलोक जोशी 19 दिसंबर 1987 को राजपूत रेजीमेंट में शामिल हुए थे. इससे पहले जोशी जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन में गठन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
पढ़ें- चिंताजनक: AIIMS निदेशक रविकांत का दावा, चार साल तक नहीं जाएगा कोरोना
आईएमए प्रशासन के मुताबिक मेजर जनरल जगदीश सिंह मंगत ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 16 महीन का कार्यकाल पूरा किया है. अब वे सेना मुख्यालय में अपनी सेवाएं देंगे.