ETV Bharat / state

Mahasu Devta: समाल्टा गांव में महासू चालदा देवता विराजित, भक्तों ने चढ़ाया चांदी का शेर और छत्र - Samalta Mahasu Chalda devta temple

विकासनगर के गांव समाल्टा गांव में नवनिर्मित मंदिर में महासू चालदा देवता डेढ़ साल के लिए प्रवास पर विराजित हैं. उनके दर्शन के लिए भक्त दूर दूराज से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. आज फटेऊ गांव के लोगों ने चांदी का शेर और पानवा गांव की लड़कियों ने चांदी का छत्र महासू देवता को भेंट किया.

Etv Bharat
भक्तों ने महासू चालदा को चढ़ाया चांदी का शेर और छत्र
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:13 PM IST

भक्तों ने महासू चालदा को चढ़ाया चांदी का शेर और छत्र

विकासनगर: जौनसार बावर के आराध्य देव महासू चालदा देवता डेढ़ वर्ष के प्रवास पर समाल्टा गांव के नवनिर्मित मंदिर में विराजित हैं. फटेऊ गांव के ग्रामीणों ने चांदी से निर्मित शेर का चिन्ह देवता को भेंट किया गया. वही पानवा गांव की लड़कियों ने चांदी का छत्र चालदा महासू मंदिर में भेंट किया. इस दौरान सभी ने देवता से प्रदेश और गांव की खुशहाली की कामना की.

इन दिनों महासू चालदा देवता समाल्टा के मंदिर में विराजित हैं. गांव के सभी लोग और श्रद्धालु देवता की सेवा में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं के लिए दिन रात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण महिलाएं अपने इष्ट देवता के जयकारे लगाते हुए देव दर्शन कर रही हैं और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रही है. बता दें कि जौनसार बावर के लोगों में चालदा महासू महाराज के प्रति अपार आस्था और श्रद्धा है. इतना ही नहीं चालदा महासू देवता के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: Kamleshwar Mahadev: कमलेश्वर महादेव मंदिर में घृत कमल अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

फटेऊ गांव निवासी कलम सिंह चौहान वर्तमान में संयुक्त निदेशक सूचना विभाग में तैनात हैं. उन्होंने कहा देश, गांव और समाज की खुशहाली के लिए ग्रामीणों ने प्रतीक चिन्ह के रूप में चांदी का शेर चालदा महासू मंदिर में भेंट किया है.

ग्राम पानवा की डॉ पूजा राठौर ने कहा चालदा महासू महाराज इन दिनों समाल्टा मंदिर में विराजित हैं. जिसके चलते पानवा की लड़कियों ने चांदी का छत्र मंदिर में भेंट किया है. लड़कियों ने क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की. वही मंजू राठौर ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए चांदी का छत्र देवता को अर्पित किया है.

वहीं पानवा गांव की नीतू ने बताया कि सभी लड़कियों ने देवता को चांदी का छत्र चढ़ाने की मन्नत रखी थी. गांव की लड़कियों ने देवता के मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया है और सबकी खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना की है. ताकि क्षेत्र और समाज खुशहाल रहे.

भक्तों ने महासू चालदा को चढ़ाया चांदी का शेर और छत्र

विकासनगर: जौनसार बावर के आराध्य देव महासू चालदा देवता डेढ़ वर्ष के प्रवास पर समाल्टा गांव के नवनिर्मित मंदिर में विराजित हैं. फटेऊ गांव के ग्रामीणों ने चांदी से निर्मित शेर का चिन्ह देवता को भेंट किया गया. वही पानवा गांव की लड़कियों ने चांदी का छत्र चालदा महासू मंदिर में भेंट किया. इस दौरान सभी ने देवता से प्रदेश और गांव की खुशहाली की कामना की.

इन दिनों महासू चालदा देवता समाल्टा के मंदिर में विराजित हैं. गांव के सभी लोग और श्रद्धालु देवता की सेवा में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं के लिए दिन रात भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण महिलाएं अपने इष्ट देवता के जयकारे लगाते हुए देव दर्शन कर रही हैं और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रही है. बता दें कि जौनसार बावर के लोगों में चालदा महासू महाराज के प्रति अपार आस्था और श्रद्धा है. इतना ही नहीं चालदा महासू देवता के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा,पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: Kamleshwar Mahadev: कमलेश्वर महादेव मंदिर में घृत कमल अनुष्ठान, श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

फटेऊ गांव निवासी कलम सिंह चौहान वर्तमान में संयुक्त निदेशक सूचना विभाग में तैनात हैं. उन्होंने कहा देश, गांव और समाज की खुशहाली के लिए ग्रामीणों ने प्रतीक चिन्ह के रूप में चांदी का शेर चालदा महासू मंदिर में भेंट किया है.

ग्राम पानवा की डॉ पूजा राठौर ने कहा चालदा महासू महाराज इन दिनों समाल्टा मंदिर में विराजित हैं. जिसके चलते पानवा की लड़कियों ने चांदी का छत्र मंदिर में भेंट किया है. लड़कियों ने क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की. वही मंजू राठौर ने बताया कि सभी क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए चांदी का छत्र देवता को अर्पित किया है.

वहीं पानवा गांव की नीतू ने बताया कि सभी लड़कियों ने देवता को चांदी का छत्र चढ़ाने की मन्नत रखी थी. गांव की लड़कियों ने देवता के मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया है और सबकी खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना की है. ताकि क्षेत्र और समाज खुशहाल रहे.

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.