देहरादून: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों को वापस लाने में जुटी हुई है. सरकार प्रवासियों को लाने के लिए बसों और ट्रेनों का सहारा ले रही है. प्रवासियों को लाने के लिए हुई व्यवस्था से नाखुश विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है.
विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष के नेताओं को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस के नेता जनता के सामने खड़े हो गए हैं. सहयोग की जगह कांग्रेस के नेता पैनिक करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारा विपक्ष के नेताओं से अनुरोध है कि अगर वो जनता के साथ खड़ा नहीं होना चाहते हैं, तो ठीक है. लेकिन विपक्ष नकारात्मक माहौल पैदा न करे.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए अपने ही बने 'पराए', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मदन कौशिक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष के नेता राजनीति करने का काम कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद और सरकार का सहयोग करना चाहिए था.