देहरादून: रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में देश के अन्य राज्यों से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. जिनको भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि पश्चिम बंगाल के फंसे 600 पर्यटकों को वापस ले जाने में पश्चिम बंगाल सरकार का उदासीन रवैया सामने आया है. जिस वजह से यहां फंसे उन लोगों की भी चिंताए बढ़ती जा रही हैं. हालांकि उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन वो लोग घर जाना चाहते हैं.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सरकार और वहां के अधिकारियों से लगातार संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वहां की पॉलिसी और अधिकारियों द्वारा उचित रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते यहां पर मौजूद पश्चिम बंगाल के 600 लोग अब परेशान हो गये हैं.
पढ़े: मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार को लेकर देश में और भी कई तरह की बातें कही जा रही हैं. ऐसे में उत्तराखंड में फंसे 600 पर्यटक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की उदासीनता एक बार फिर से साबित होती है.