ETV Bharat / state

छात्र पिटाई मामले में मदन कौशिक का आश्वासन, जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई - Uttarakhand News

बिंदाल चौकी में छात्र की पिटाई मामले पर शासकी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा इस मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

madan-kaushik-assures-strict-action-in-student-beating-case
छात्र पिटाई मामले में मदन कौशिक का बयान आया सामने
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:37 PM IST

देहरादून: बिंदाल चौकी में छात्र की पिटाई का मामला गर्माता ही जा रहा है. इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. मामला एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से जुड़ा है. छात्र ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ऐसे में फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक छात्र ने जो आरोप लगाए हैं उसने पूरे पुलिस महकमे को ही शर्मसार कर दिया है. फिलहाल, इस मामले को लेकर एसपी सिटी को जांच सौंप दी गई है. जांच के बाद ही मामले की स्थिति का पता चल पाएगा.

छात्र पिटाई मामले में मदन कौशिक का बयान.

पढ़ें- 18 साल की मेहनत: पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा ये 'अंजाम'

मगर छात्र की तरफ से जिस तरह से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं उसने सभी को चौंका कर रख दिया है. आरोप है कि विजय पार्क के रहने वाले एक छात्र को पुलिस के बड़े अधिकारी ने सामान्य मुलाकात करने के लिए बिंदाल चौकी में बुलाया. जिसके बाद उसकी हवालात में खूब पिटाई की गई. साथ ही अमानवीय यातनाएं भी दी है

पढ़ें-कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

मामले को लेकर छात्र के पिता ने पुलिस महानिदेशक के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय और मानवाधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की है. खास बात यह है कि मामला प्रदेश के बड़े आईपीएस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते फिलहाल सरकार भी इस पर फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. हालांकि सरकार में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पुत्री का मित्र बताया जा रहा है. उन दोनों की मित्रता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे अपनी नाक सवाल बनाकर तथाकथित छात्र को तरह-तरह की यातनाएं दी. हालांकि, पीड़ित छात्र के परिवार का एक जिले के कप्तान के साथ पारिवारिक संबंध है. अब देखना है कि पीड़ित छात्र को न्याय मिल पाता है या नहीं.

देहरादून: बिंदाल चौकी में छात्र की पिटाई का मामला गर्माता ही जा रहा है. इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. मामला एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से जुड़ा है. छात्र ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ऐसे में फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक छात्र ने जो आरोप लगाए हैं उसने पूरे पुलिस महकमे को ही शर्मसार कर दिया है. फिलहाल, इस मामले को लेकर एसपी सिटी को जांच सौंप दी गई है. जांच के बाद ही मामले की स्थिति का पता चल पाएगा.

छात्र पिटाई मामले में मदन कौशिक का बयान.

पढ़ें- 18 साल की मेहनत: पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा ये 'अंजाम'

मगर छात्र की तरफ से जिस तरह से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाए गए हैं उसने सभी को चौंका कर रख दिया है. आरोप है कि विजय पार्क के रहने वाले एक छात्र को पुलिस के बड़े अधिकारी ने सामान्य मुलाकात करने के लिए बिंदाल चौकी में बुलाया. जिसके बाद उसकी हवालात में खूब पिटाई की गई. साथ ही अमानवीय यातनाएं भी दी है

पढ़ें-कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी 23 से 25 सितंबर को होगा विधानसभा सत्र

मामले को लेकर छात्र के पिता ने पुलिस महानिदेशक के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय और मानवाधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की है. खास बात यह है कि मामला प्रदेश के बड़े आईपीएस अधिकारी से जुड़ा होने के चलते फिलहाल सरकार भी इस पर फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है. हालांकि सरकार में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मामले की जांच किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पुत्री का मित्र बताया जा रहा है. उन दोनों की मित्रता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे अपनी नाक सवाल बनाकर तथाकथित छात्र को तरह-तरह की यातनाएं दी. हालांकि, पीड़ित छात्र के परिवार का एक जिले के कप्तान के साथ पारिवारिक संबंध है. अब देखना है कि पीड़ित छात्र को न्याय मिल पाता है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.