ETV Bharat / state

बेकाबू कोरोना की रफ्तार, अब क्या करेगी सरकार?

प्रदेश में लगातार नियंत्रण से बाहर हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर सरकार की क्या रणनीति है. इस बारे में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की बड़ी वजह प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गए टेस्टिंग है.

देहरादून
बेकाबू होती कोरोना की रफ्तार
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 9:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार कम होना तो बहुत दूर की बात है, प्रदेश में स्थिति स्थिर होने का नाम भी नहीं ले रही है. उत्तराखंड में जहां पिछले कुछ हफ्तों तक कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ, फिर दो सौ और उसके बाद यह आंकड़ा प्रतिदिन पांच सौ होने लगा. वहीं, अब यह आंकड़ा हजार को छूने लगा है.

पिछले 1 हफ्ते के आंकड़ों पर नजर-

1)- शनिवार 29 अगस्त, 658 नए केस, कुल केस- 18571
2)- रविवार 30 अगस्त, 664 नए केस, कुल केस- 19235
3)- सोमवार 31 अगस्त, 592 नए केस, कुल केस- 19827
4)- मंगलवार 1 सितंबर, 571 नए केस, कुल केस- 20398
5)- बुधवार 2 सितंबर, 836 नए केस, कुल केस- 21234
6)- गुरुवार 3 सितंबर, 946 नए केस, कुल केस- 22180
7)- शुक्रवार 4 सितंबर, 831 नए केस, कुल - 23011

यह आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं, अब बात इससे निपटने की करें तो सरकार के कुछ पुराने दावों पर नजर डाले तो यह दावा उस समय बेहद राहत देने वाला था, लेकिन आज हालात कुछ और ही है.

ये भी पढ़े: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बोले वन मंत्री, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत काम बाकी

अप्रैल और मई माह में जब प्रदेश में लॉकडाउन था और कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड में बेहद कम थे. उस समय सरकार द्वारा 25 हजार लोगों की पूरी व्यवस्था का दावा किया जाता था. सरकार द्वारा उस समय यह आकलन किया जाता था कि अगर कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ा तो अक्टूबर-नवंबर तक प्रदेश में 25 हजार मरीज होंगे और तब के लिए व्यवस्थाएं पूरी चाक-चौबंद है, लेकिन सरकार द्वारा उस समय लगाया गया वो आकलन आज बिल्कुल गलत साबित हो रहा है.

सरकार के आकलन से विपरीत परिस्थितियां आज सितंबर माह की शुरुआत में ही खराब होने लगी है. सरकार कहती थी कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 25 हजार के आसपास होगा, लेकिन सितंबर शुरू होते ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पास पहुंचने वाला है. अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो अगले 2 से 3 दिनों में यह 25 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगा. अब ऐसे में सरकार कैसे व्यवस्थाएं सुचारु कर पाएंगी. यह बड़ा सवाल है.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से कोरोना को लेकर परिस्थितियों पर सवाल किया तो उन्होंने पहले तो प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की बड़ी वजह प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गए टेस्टिंग को बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 के मानकों का पालन कर रही है और जल्द ही घरों में कोविड-19 के इलाज को लेकर भी गाइडलाइन जारी की जा सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार कम होना तो बहुत दूर की बात है, प्रदेश में स्थिति स्थिर होने का नाम भी नहीं ले रही है. उत्तराखंड में जहां पिछले कुछ हफ्तों तक कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ, फिर दो सौ और उसके बाद यह आंकड़ा प्रतिदिन पांच सौ होने लगा. वहीं, अब यह आंकड़ा हजार को छूने लगा है.

पिछले 1 हफ्ते के आंकड़ों पर नजर-

1)- शनिवार 29 अगस्त, 658 नए केस, कुल केस- 18571
2)- रविवार 30 अगस्त, 664 नए केस, कुल केस- 19235
3)- सोमवार 31 अगस्त, 592 नए केस, कुल केस- 19827
4)- मंगलवार 1 सितंबर, 571 नए केस, कुल केस- 20398
5)- बुधवार 2 सितंबर, 836 नए केस, कुल केस- 21234
6)- गुरुवार 3 सितंबर, 946 नए केस, कुल केस- 22180
7)- शुक्रवार 4 सितंबर, 831 नए केस, कुल - 23011

यह आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बेतहाशा रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं, अब बात इससे निपटने की करें तो सरकार के कुछ पुराने दावों पर नजर डाले तो यह दावा उस समय बेहद राहत देने वाला था, लेकिन आज हालात कुछ और ही है.

ये भी पढ़े: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर बोले वन मंत्री, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत काम बाकी

अप्रैल और मई माह में जब प्रदेश में लॉकडाउन था और कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड में बेहद कम थे. उस समय सरकार द्वारा 25 हजार लोगों की पूरी व्यवस्था का दावा किया जाता था. सरकार द्वारा उस समय यह आकलन किया जाता था कि अगर कोरोना इसी रफ्तार से बढ़ा तो अक्टूबर-नवंबर तक प्रदेश में 25 हजार मरीज होंगे और तब के लिए व्यवस्थाएं पूरी चाक-चौबंद है, लेकिन सरकार द्वारा उस समय लगाया गया वो आकलन आज बिल्कुल गलत साबित हो रहा है.

सरकार के आकलन से विपरीत परिस्थितियां आज सितंबर माह की शुरुआत में ही खराब होने लगी है. सरकार कहती थी कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 25 हजार के आसपास होगा, लेकिन सितंबर शुरू होते ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पास पहुंचने वाला है. अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो अगले 2 से 3 दिनों में यह 25 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगा. अब ऐसे में सरकार कैसे व्यवस्थाएं सुचारु कर पाएंगी. यह बड़ा सवाल है.

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक से कोरोना को लेकर परिस्थितियों पर सवाल किया तो उन्होंने पहले तो प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की बड़ी वजह प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गए टेस्टिंग को बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 के मानकों का पालन कर रही है और जल्द ही घरों में कोविड-19 के इलाज को लेकर भी गाइडलाइन जारी की जा सकती है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.