ETV Bharat / state

मसूरी में पहली बार निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, सैकड़ों की संख्या में जुटे भक्त - Procession of Lord Jagannath

मसूरी शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं, रथ यात्रा का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया गया. यहां सबसे पहले मंदिर में विराजमान श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की गई.

Lord Jagannath's procession taken out for the first time in Mussoorie
मसूरी में पहली बार निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:26 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा मसूरी के श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर पिक्चर पैलेस गांधी चौक पहुंची. शोभायात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान भक्तों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. हरे रामा हरे कृष्णा की जयकारों के साथ पर्यटन नगरी भक्तिमय हो गई.

यात्रा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया. रथ यात्रा का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया गया. सबसे पहले मंदिर में विराजमान श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया. इसके बाद रथयात्रा के सारथियों व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की.

भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा

पढे़ं- उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत

यात्रा मसूरी गांधी चौक के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई. जहां पर भगवान श्री जगन्नाथ की माता महालक्ष्मी की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी. हल्दी से मिले चावल बरसाए गए. इस अवसर पर मधुबन आश्रम ऋषिकेश के संत परमानंद दास ने बताया आज ही के दिन भगवान जगन्नाथ के मंदिर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. आज ही के दिन मसूरी में भी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो कि मसूरी वासियों के लिए एक गर्व की बात है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा मसूरी के श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर पिक्चर पैलेस गांधी चौक पहुंची. शोभायात्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान भक्तों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. हरे रामा हरे कृष्णा की जयकारों के साथ पर्यटन नगरी भक्तिमय हो गई.

यात्रा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया. रथ यात्रा का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में किया गया. सबसे पहले मंदिर में विराजमान श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया. इसके बाद रथयात्रा के सारथियों व श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की.

भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा

पढे़ं- उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत

यात्रा मसूरी गांधी चौक के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई. जहां पर भगवान श्री जगन्नाथ की माता महालक्ष्मी की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी. हल्दी से मिले चावल बरसाए गए. इस अवसर पर मधुबन आश्रम ऋषिकेश के संत परमानंद दास ने बताया आज ही के दिन भगवान जगन्नाथ के मंदिर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. आज ही के दिन मसूरी में भी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो कि मसूरी वासियों के लिए एक गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.