ETV Bharat / state

ऋषिकेश धड़ाम हुआ ट्रैफिक प्लान, कोयल घाटी में लगा लंबा जाम, रेंगती नजर आई गाड़ियां

ऋषिकेश में आज दोहपर को लोगों को जाम से जूझना पड़ा. कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक सड़क पैक नजर आई. इस दौरान वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिये. नेशनल हाईवे के महज 300 मीटर पैच को पार करने में ही वाहनों को घंटे भर का समय लग गया. जिसके कारण लोगों को परेशानी झेलना पड़ा.

Etv Bharat
ऋषिकेश धड़ाम हुआ ट्रैफिक प्लान
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:53 PM IST

ऋषिकेश: शहर में पुलिस की लचर ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से वाहन सवारों को हर रोज फजीहत झेलनी पड़ रही है. लापरवाही से कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक जाम का नियति बन गया है. बैराज रोड पर भी यह समस्या अब आम हो चुकी है.

सोमवार को कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक दोपहर के वक्त जाम लग गया. नेशनल हाईवे के महज 300 मीटर पैच में वाहनों के पहिए जाम हो गए. इस दौरान सवार पुलिस को कोसते नजर आए. जाम में स्कूली बच्चे भी फंसते दिखाई दिये. कोयलघाटी पर वाहनों के पहिए थमने के साथ ही बैराज रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हैरत की बात यह है कि इस बीच कहीं भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मी नजर नहीं आए. जिसके चलते जाम की समस्या और ज्यादा भीषण दिखी. हाईवे पर 300 मीटर पैच को पार करने में वाहन सवार को घंटे भर से भी ज्यादा का वक्त लगा.

पढ़ें- अनूप मलिक को मिली प्रभारी हॉफ की जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे वन विभाग के मुखिया की कमान

शहर और आसपास के इलाकों में लगातार सामने आती जाम की समस्या को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने यात्राकाल के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कांत की तैनाती की है. सब ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए तैनात किया जा रहा है. बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है.

पढ़ें- चंबा में शराब की ओवर रेटिंग पर सेल्समैन का मजेदार जवाब, वीडियो वायरल


दुर्घटना को न्यौता दे रहा एनएच: नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण भी जाम की एक बड़ी वजह बन रहा है. किनारों पर खुदाई से राजमार्ग पर अब सफर खतरनाक हो गया है. कई स्थानों पर गहरे गहरे गड्ढों की वजह से हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है, तो गड्ढों के चलते वाहन सवारों को भी आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही हैं.

स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में राज्यपाल का कार्यक्रम था, उनका वीवीआइपी काफिला बैराज रोड से होते हुए गुजारना था, जिसके चलते यह दिक्कत हुई. बारिश की वजह से भी जाम की समस्या पैदा हुई. यातायात को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस भर तक प्रयास कर रही है.
रविकांत सेमवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ऋषिकेश

ऋषिकेश: शहर में पुलिस की लचर ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से वाहन सवारों को हर रोज फजीहत झेलनी पड़ रही है. लापरवाही से कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक जाम का नियति बन गया है. बैराज रोड पर भी यह समस्या अब आम हो चुकी है.

सोमवार को कोयल घाटी से लेकर पुरानी चुंगी तक दोपहर के वक्त जाम लग गया. नेशनल हाईवे के महज 300 मीटर पैच में वाहनों के पहिए जाम हो गए. इस दौरान सवार पुलिस को कोसते नजर आए. जाम में स्कूली बच्चे भी फंसते दिखाई दिये. कोयलघाटी पर वाहनों के पहिए थमने के साथ ही बैराज रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हैरत की बात यह है कि इस बीच कहीं भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मी नजर नहीं आए. जिसके चलते जाम की समस्या और ज्यादा भीषण दिखी. हाईवे पर 300 मीटर पैच को पार करने में वाहन सवार को घंटे भर से भी ज्यादा का वक्त लगा.

पढ़ें- अनूप मलिक को मिली प्रभारी हॉफ की जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगे वन विभाग के मुखिया की कमान

शहर और आसपास के इलाकों में लगातार सामने आती जाम की समस्या को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने यात्राकाल के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कांत की तैनाती की है. सब ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए तैनात किया जा रहा है. बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है.

पढ़ें- चंबा में शराब की ओवर रेटिंग पर सेल्समैन का मजेदार जवाब, वीडियो वायरल


दुर्घटना को न्यौता दे रहा एनएच: नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण भी जाम की एक बड़ी वजह बन रहा है. किनारों पर खुदाई से राजमार्ग पर अब सफर खतरनाक हो गया है. कई स्थानों पर गहरे गहरे गड्ढों की वजह से हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है, तो गड्ढों के चलते वाहन सवारों को भी आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही हैं.

स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में राज्यपाल का कार्यक्रम था, उनका वीवीआइपी काफिला बैराज रोड से होते हुए गुजारना था, जिसके चलते यह दिक्कत हुई. बारिश की वजह से भी जाम की समस्या पैदा हुई. यातायात को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस भर तक प्रयास कर रही है.
रविकांत सेमवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ऋषिकेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.