देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को अब उनके घर पहुंचाने की कवायद उत्तराखंड सरकार ने तेज कर दी है. लॉकडाउन में अपने घर से दूर दूसरे जनपदों में फंसे इन लोगों को अब उनके घर भेजा जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने इन लोगों से बातचीत की. लंबे समय के बाद अपने घर जाने वाले लोगों ने अपना दर्द साझा किया.
स्वास्थ्य चेकअप के साथ तमाम जिलों में फंसे लोगों को उनके घर भेजे जाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे ही कई लोगों को देहरादून से पौड़ी उनके घर भेजा गया. ETV भारत को लोगों ने बताया कि वह बेहद खुश हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें घर जाने के बाद घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन के दौरान देहरादून में उनके पास मौजूद पैसे खत्म हो रहे थे, जिसके चलते उनकी दिक्कतें बढ़ रही थी. ऐसे में अब उन्हें अपने घर जाने की खुशी है.
ये भी पढ़े: अच्छी खबर: लॉकडाउन में फंसे 500 लोगों को देहरादून से पौड़ी भेजा गया
आपको बता दें कि ऐसे लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है, जबकि अपने गृह जनपद जाने के बाद उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा. देहरादून में ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो अपने घर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल 500 लोगों को ही पौड़ी में उनके गंतव्य स्थान भेजा गया है. परिवहन निगम की 25 बसों में भेजे गए ऐसे लोगों से उनके सफर के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना.