देहरादून: लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य एकेडमी के कमांडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने शहीद स्मारक पर देश के लिए प्राणों को कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. आईएमए अधिकारियों के मुताबिक ले. जनरल सिंह ने अकादमी की कमान मेजर जनरल जेएस मंगत से ग्रहण की. जो 30 सितंबर 2020 को लेफ्टि. जनरल जयवीर सिंह नेगी के सेवानिवृत्त होने के बाद से कार्यकारी के तौर पर यह दायित्व संभाल रहे थे.
ले. जनरल हरिंदर सिंह एनडीए खड़कवासला के पास आउट हैं और एकेडमी से निकलते ही नौ मराठा लाइट इन्फैंट्री में कमीशन हुए. जो सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंट में से एक है. बाद में उन्होंने कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में राष्ट्रीय राइफल्स की कमान संभाली. लेफ्टि. जनरल सिंह को दो अलग-अलग ब्रिगेडों को कमांड करने का अनुभव है.
ये भी पढे़ं: जांबाजों का ठिकाना है IMA देहरादून, देश-दुनिया को दिये हैं हजारों सैन्य अफसर
पूर्वी कांगो में तैनात सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड और वहीं कश्मीर में बार्डर इलाकों में एक कोर की कमान संभाली. लेफ्टि. जनरल सिंह आईएमए देहरादून और इन्फैंट्री स्कूल, महू में प्रशिक्षक भी रहे हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र मिशन में अंगोला में कार्य किया.