ETV Bharat / state

सावधान! मसूरी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, खुद करें अपनी सुरक्षा

मसूरी के झड़ी पानी में दिनदहाड़े गुलदार रिहायशी इलाके के आसपास घूमता दिखाई दिया. जिससे मसूरी में गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं.

mussoorie news
मसूरी खबर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:17 PM IST

मसूरी: पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी के झड़ी पानी में दिनदहाड़े गुलदार रिहायशी इलाके के आसपास घूमता दिखाई दिया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात देने की मांग की है.

बता दें कि, इससे पूर्व भी झड़ी पानी स्कूल के पास गुलदार ने हिरण के बच्चे के साथ कुत्तों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई थी. परंतु एक बार फिर झड़ी पानी क्षेत्र के पास गुलदार देखे जाने से लोग खौफजदा हैं. वन दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि झड़ी पानी क्षेत्र में गुलदार दिखने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.

पढ़ें- राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में 15 साल हुई स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति

वहीं, लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि झड़ी पानी क्षेत्र जंगल से लगा हुआ है, ऐसे में गुलदार या अन्य जंगली आबादी की ओर आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में गुलदार द्वारा जानवरों को ही निशाना बनाया गया. अभी तक किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को रात के समय घर से न निकलने की अपील की है.

मसूरी: पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी के झड़ी पानी में दिनदहाड़े गुलदार रिहायशी इलाके के आसपास घूमता दिखाई दिया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात देने की मांग की है.

बता दें कि, इससे पूर्व भी झड़ी पानी स्कूल के पास गुलदार ने हिरण के बच्चे के साथ कुत्तों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई थी. परंतु एक बार फिर झड़ी पानी क्षेत्र के पास गुलदार देखे जाने से लोग खौफजदा हैं. वन दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि झड़ी पानी क्षेत्र में गुलदार दिखने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.

पढ़ें- राजकीय संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में 15 साल हुई स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति

वहीं, लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि झड़ी पानी क्षेत्र जंगल से लगा हुआ है, ऐसे में गुलदार या अन्य जंगली आबादी की ओर आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में गुलदार द्वारा जानवरों को ही निशाना बनाया गया. अभी तक किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को रात के समय घर से न निकलने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.