ETV Bharat / state

CCTV कैमरे में कैद गुलदार, बीडीसी ने वन विभाग से लगाई गुहार - ऋषिकेश हिंदी समाचार

एक गुलदार की धमक CCTV कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों में काफी डर बना हुआ है. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने वन विभाग को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

rishikesh
CCTV कैमरे दिखाई दिया गुलदार
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:51 PM IST

ऋषिकेश: ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में इन दिनों गुलदार का आतंक फिर से बढ़ गया है. स्थानीय लोग गुलदार की धमक से खौफजदा हैं. गुलदार क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है. वहीं, गुलदार की धमक CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है. ऐसे में शाम ढलते ही स्थानीय लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

CCTV कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय एक बाइक सवार के सड़क से गुजर रहा है, उसी समय गुलदार दीवार फांदकर सड़क क्रॉस करते हुए भाग रहा है. वहीं, गुलदार के सड़क पार करते ही दूसरा बाइक सवार पीछे से आ गया. उधर, मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें वन अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के अलावा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है.

CCTV कैमरे में कैद गुलदार.

ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: नामांकन में कांग्रेसियों को खली हरदा की कमी, बोले- जल्द उतरेंगे मैदान में

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को इससे पहले भी कई बार दी गई है, लेकिन अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि गुलदार किसी पर हमला कर उसे जख्मी करता है या अपना निवाला बनाता है, तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी.

ऋषिकेश: ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में इन दिनों गुलदार का आतंक फिर से बढ़ गया है. स्थानीय लोग गुलदार की धमक से खौफजदा हैं. गुलदार क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है. वहीं, गुलदार की धमक CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है. ऐसे में शाम ढलते ही स्थानीय लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

CCTV कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय एक बाइक सवार के सड़क से गुजर रहा है, उसी समय गुलदार दीवार फांदकर सड़क क्रॉस करते हुए भाग रहा है. वहीं, गुलदार के सड़क पार करते ही दूसरा बाइक सवार पीछे से आ गया. उधर, मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें वन अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के अलावा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है.

CCTV कैमरे में कैद गुलदार.

ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: नामांकन में कांग्रेसियों को खली हरदा की कमी, बोले- जल्द उतरेंगे मैदान में

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को इससे पहले भी कई बार दी गई है, लेकिन अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि गुलदार किसी पर हमला कर उसे जख्मी करता है या अपना निवाला बनाता है, तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.