विकास नगर: कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव के ग्रामीण इन दिनों लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. आमदनी बेहतर करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी (मनरेगा) के तहत गांव के 16 किसानों का एक समूह गठित कर यह खेती की जा रही है. बता दें कि लेमन ग्रास की खेती कई बीघे में की जा रही है. किसान लेमन ग्रास से तेल निकालकर 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक प्रति लीटर के भाव से बेच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी
दरअसल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत एरोमैटिक प्लांट्स सेलाकुई के सहयोग से कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव में 16 किसानों का समूह तैयार किया गया है. इसके साथ ही किसान लेमन ग्रास की खेती कर अपनी आर्थिकी स्थिति में सुधार कर रहे हैं. किसानों को लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा हो रहा है.
वहीं लेमन ग्रास के उत्पादक किसान ने बताया की लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. इस घास को न तो जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं, और न ही पालतू पशु. किसान ने बताया कि लेमन ग्रास की खेती से इसमें कई प्रकार की दालें भी उगाई जा सकती हैं. वहीं, राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक असलम अहमद ने बताया कि एरोमैटिक प्लांट सेलाकुई के साथ मिलकर लेमन ग्रास का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. इसका तेल 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक बिकता है. उन्होंने बताया कि किसानों को इससे फायदा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस में ABVP की जीत, अन्य पार्टियों का सूपड़ा साफ
इसके साथ ही आष्टा गांव के 16 किसानों ने 300 नाली में लेमन ग्रास की खेती से उत्पादन किया है. जिससे 25 किलो तेल निकाला गया है. अब लेमन ग्रास की खेती में अन्य जगह भी बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.