ETV Bharat / state

पारंपरिक खेती का मिला विकल्प, लेमन ग्रास से बढ़ी किसानों की आय - group of 16 farmers

विकास नगर के गांव में इन दिनों लेमन ग्रास की खेती कर ग्रामीण बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. मनरेगा के तहत एरोमैटिक प्लांट्स सेलाकुई के सहयोग से गांव में 16 किसानों का एक समूह तैयार कर यह खेती की जा रही है.

लेमन ग्रास खेती कर किसान बढ़ा रहे हैं आमदनी.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2019, 12:03 PM IST

विकास नगर: कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव के ग्रामीण इन दिनों लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. आमदनी बेहतर करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी (मनरेगा) के तहत गांव के 16 किसानों का एक समूह गठित कर यह खेती की जा रही है. बता दें कि लेमन ग्रास की खेती कई बीघे में की जा रही है. किसान लेमन ग्रास से तेल निकालकर 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक प्रति लीटर के भाव से बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

दरअसल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत एरोमैटिक प्लांट्स सेलाकुई के सहयोग से कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव में 16 किसानों का समूह तैयार किया गया है. इसके साथ ही किसान लेमन ग्रास की खेती कर अपनी आर्थिकी स्थिति में सुधार कर रहे हैं. किसानों को लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा हो रहा है.

लेमन ग्रास खेती कर किसान बढ़ा रहे हैं आमदनी.

वहीं लेमन ग्रास के उत्पादक किसान ने बताया की लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. इस घास को न तो जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं, और न ही पालतू पशु. किसान ने बताया कि लेमन ग्रास की खेती से इसमें कई प्रकार की दालें भी उगाई जा सकती हैं. वहीं, राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक असलम अहमद ने बताया कि एरोमैटिक प्लांट सेलाकुई के साथ मिलकर लेमन ग्रास का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. इसका तेल 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक बिकता है. उन्होंने बताया कि किसानों को इससे फायदा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस में ABVP की जीत, अन्य पार्टियों का सूपड़ा साफ

इसके साथ ही आष्टा गांव के 16 किसानों ने 300 नाली में लेमन ग्रास की खेती से उत्पादन किया है. जिससे 25 किलो तेल निकाला गया है. अब लेमन ग्रास की खेती में अन्य जगह भी बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

विकास नगर: कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव के ग्रामीण इन दिनों लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. आमदनी बेहतर करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी (मनरेगा) के तहत गांव के 16 किसानों का एक समूह गठित कर यह खेती की जा रही है. बता दें कि लेमन ग्रास की खेती कई बीघे में की जा रही है. किसान लेमन ग्रास से तेल निकालकर 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक प्रति लीटर के भाव से बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

दरअसल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत एरोमैटिक प्लांट्स सेलाकुई के सहयोग से कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव में 16 किसानों का समूह तैयार किया गया है. इसके साथ ही किसान लेमन ग्रास की खेती कर अपनी आर्थिकी स्थिति में सुधार कर रहे हैं. किसानों को लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा हो रहा है.

लेमन ग्रास खेती कर किसान बढ़ा रहे हैं आमदनी.

वहीं लेमन ग्रास के उत्पादक किसान ने बताया की लेमन ग्रास की खेती करने से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. इस घास को न तो जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं, और न ही पालतू पशु. किसान ने बताया कि लेमन ग्रास की खेती से इसमें कई प्रकार की दालें भी उगाई जा सकती हैं. वहीं, राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक असलम अहमद ने बताया कि एरोमैटिक प्लांट सेलाकुई के साथ मिलकर लेमन ग्रास का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. इसका तेल 11 सौ रुपए से 14 सौ रुपए तक बिकता है. उन्होंने बताया कि किसानों को इससे फायदा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर कैंपस में ABVP की जीत, अन्य पार्टियों का सूपड़ा साफ

इसके साथ ही आष्टा गांव के 16 किसानों ने 300 नाली में लेमन ग्रास की खेती से उत्पादन किया है. जिससे 25 किलो तेल निकाला गया है. अब लेमन ग्रास की खेती में अन्य जगह भी बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Intro:कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव के ग्रामीण इन दिनों लेमन ग्रास की खेती कर बढ़ा रहे हैं अपनी आमदनी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव के 16 किसानों का एक समूह द्वारा कई बीघे में कर रहे हैं लेमन ग्रास की खेती जिसका तेल निकाल कर सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई द्वारा किसानों के सहयोग कर लेमन ग्रास का तेल 11 सो रुपए से 14 सो रुपए तक प्रति लीटर के हिसाब से बेच रहे हैं किसान.


Body:महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत अरोमैटिक प्लांट्स सेलाकुई के सहयोग से कालसी ब्लॉक के आष्टा गांव में 16 किसानों का समूह कई नाली मैं लेमन ग्रास की खेती कर अपनी आर्थिकी को कर रहे हैं समृद्ध किसानों द्वारा लेमन ग्रास की खेती करने से उन्हें मिल रहा है लाभ लेमन ग्रास के उत्पादक करने वाले किसान मुतलू दास ने बताया की लेमन ग्रास की खेती करने से हमें अच्छा मुनाफा हो रहा है इस घास को नाही जंगली जानवर नुकसान पहुंचा खाते हैं नाही पालतू पशु नाही पक्षियों द्वारा लेमनग्रास को हानी पहुंचाई जाती है लेमन ग्रास की खेती के साथ-साथ हम लोग इसमें दालें भी उगा रहे हैं जिससे कि हमें लेमन ग्रास की खेती करने के साथ-साथ दालों का उत्पादन भी हो रहा है और हम लोग इसकी खेती का और विस्तार करेंगे ब्लैक


Conclusion:वही राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक असलम अहमद ने बताया कि अरोमैटिक प्लांट सेलाकुई के साथ मिलकर लेमन ग्रास का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रहे हैं इसको ना कोई जानवर नुकसान पहुंचाता है ना ही कोई अन्य पशु नुकसान पहुंचाता है इसका तेल 11 सौ रुपए से 14 सो रुपए तक बिकता है बताया किसानों को इससे बहुत फायदा हो रहा है कहा कि जो लोग खेती से विमुख हो रहे हैं उनका फिर से खेती की ओर रुझान बढ़ सकता है आस्था गांव के 16 किसानों ने 300 नाली में लेमन ग्रास की खेती से उत्पादन किया है जिससे 25 किलो तेल निकाला गया है और हमारा लक्ष्य इस बार 60 किलो तेल निकालने का रखा है लेमनग्रास का तेल सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल किया जाता है लेमन ग्रास की फसल 6 माह में कटती है इसके साथ अन्य फसलों का उत्पादन भी किया जा सकता है और हमारा लक्ष्य अन्य जगह भी इसका विस्तार बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य है
बाइट_ ग्रामीण किसान
बाइट _असलम अहमद
राज्य स्तरीय मनरेगा समन्वयक
Last Updated : Sep 10, 2019, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.