देहरादून: बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona pandemic) को देखते हुए 22 अप्रैल से आरटीओ देहरादून (RTO Dehradun) में लाइसेंस बनाने का काम ठप पड़ गया था. वहीं, अब कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए आरटीओ प्रशासन एक बार फिर लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस (Learning and Permanent License Test) के लिए टेस्ट शुरू करने पर विचार कर रहा है. फिलहाल इसकी तिथि निर्धारित अभी नहीं हुई है, लेकिन संभवत: गुरुवार को होने वाली परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक (important meeting of transport department) में इस पर निर्णय लिया जा सकता है.
देहरादून आरटीओ कार्यालय (Dehradun RTO Office) से मिली जानकारी अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) से संबंधित लगभग 10 हजार से ज्यादा आवेदन फिलहाल लंबित चल रहे हैं. इसके साथ ही वाहन संबंधित अन्य कार्यों के भी 25,000 से ज्यादा आवेदन लंबित हैं. ऐसे में इस बार लंबित आवेदन को कम करने के लिए आरटीओ प्रशासन एक बार फिर से कार्यालय से जुड़े कामों को दोबारा सामान्य पटरी पर लाने पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: व्यापारियों के विरोध पर झुकी सरकार, 8 जून से पहले कर्फ्यू में दी जाएगी राहत
आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी (RTO Enforcement Sandeep Saini) ने बताया कि गुरुवार को परिवहन विभाग की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के टेस्ट शुरू करने की तिथि निर्धारित हो सकती है. इसमें भी हर दिन के लिए स्लॉट निर्धारित होंगे. इसके साथ ही कार्यालय से जुड़े अन्य कार्य जैसे वाहनों के फिटनेस, परमिट, टैक्स रजिस्ट्रेशन आदि भी शुरू किए जाएंगे, लेकिन इसके लिए आम जनता के प्रवेश की संख्या निर्धारित की जाएगी. जिससे कार्यालय में लोगों की भीड़ ना लगे.