ETV Bharat / state

BJP छोड़ने के 8 महीने बाद यशपाल आर्य को याद आई उपेक्षा, बोले- भाजपा दलित विरोधी है - Dehradun Latest News

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास को लेकर हो रहे कामों को हतोत्साहित किया जा रहा है. यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के खिलाफ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार गंभीर नहीं होती है.

Congress leader Yashpal Arya
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:29 AM IST

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को दलित विरोधी करार दिया है. यही नहीं इसी वजह को भाजपा छोड़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण भी बताया है. आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास को लेकर हो रहे कामों को हतोत्साहित किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का सरकार को लेकर आया नया बयान फिर चर्चाओं में है. दरअसल, यशपाल आर्य ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए इसी को भाजपा छोड़ने की सबसे बड़ी वजह बताया है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम करने वाले यशपाल आर्य ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने वापस कांग्रेस का हाथ थामा. उन्हीं पुरानी यादों को दोहराते हुए यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

यशपाल आर्य को याद आई उपेक्षा

पढ़ें-'श्रद्धालुओं की मौत से देवभूमि की साख पर लगा बट्टा, जमीनी हकीकत से कोसों दूर प्रभारी मंत्री'

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास को लेकर हो रहे कामों को हतोत्साहित किया जा रहा है. राज्य की विभिन्न योजनाओं में दलितों के लिए आने वाले फंड को कम किया जा रहा है. इसी तरह केंद्र की तरफ से भी दलितों से संबंधित योजनाओं के बजट को कम किया गया है.

पढ़ें-कालाढूंगी में सड़कों के डामरीकरण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के खिलाफ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार गंभीर नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा में थे तब दलितों के खिलाफ कई अपराधिक घटनाएं हुईं और इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए उन्होंने सरकार के सामने कई बार अपने सुझाव दिए. लेकिन भाजपा सरकार की तरफ से कभी उन पर गौर ही नहीं किया गया.

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को दलित विरोधी करार दिया है. यही नहीं इसी वजह को भाजपा छोड़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण भी बताया है. आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास को लेकर हो रहे कामों को हतोत्साहित किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का सरकार को लेकर आया नया बयान फिर चर्चाओं में है. दरअसल, यशपाल आर्य ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए इसी को भाजपा छोड़ने की सबसे बड़ी वजह बताया है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम करने वाले यशपाल आर्य ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने वापस कांग्रेस का हाथ थामा. उन्हीं पुरानी यादों को दोहराते हुए यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

यशपाल आर्य को याद आई उपेक्षा

पढ़ें-'श्रद्धालुओं की मौत से देवभूमि की साख पर लगा बट्टा, जमीनी हकीकत से कोसों दूर प्रभारी मंत्री'

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों के खिलाफ काम करती है और उनके विकास को लेकर हो रहे कामों को हतोत्साहित किया जा रहा है. राज्य की विभिन्न योजनाओं में दलितों के लिए आने वाले फंड को कम किया जा रहा है. इसी तरह केंद्र की तरफ से भी दलितों से संबंधित योजनाओं के बजट को कम किया गया है.

पढ़ें-कालाढूंगी में सड़कों के डामरीकरण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों के खिलाफ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार गंभीर नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा में थे तब दलितों के खिलाफ कई अपराधिक घटनाएं हुईं और इन आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए उन्होंने सरकार के सामने कई बार अपने सुझाव दिए. लेकिन भाजपा सरकार की तरफ से कभी उन पर गौर ही नहीं किया गया.

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.