ऋषिकेश: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ और आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. तबाही की ताजा तस्वीरें ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से सामने आई हैं. यहां नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के पास भूस्खलन हुआ है, जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया था.
-
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: A part of the famous Tapkeshwar Mahadev temple collapsed due to incessant rainfall pic.twitter.com/D2kV1DGI3j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: A part of the famous Tapkeshwar Mahadev temple collapsed due to incessant rainfall pic.twitter.com/D2kV1DGI3j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2023#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: A part of the famous Tapkeshwar Mahadev temple collapsed due to incessant rainfall pic.twitter.com/D2kV1DGI3j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2023
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन की टीम वाहनों को गरुड़चट्टी से आगे नहीं जान दे रही थी, लेकिन मलबा साफ होने के बाद नीलकंठ मार्ग को खोल दिया गया. वहीं, लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र की बीन नदी भी उफान पर है. पशुलोक बैराज से चीला वाया हरिद्वार जाने वाले वाहनों को बैराज पर ही रोका जा रहा है.
पढ़ें- Tapkeshwar Mahadev temple: देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा, बारिश बनी मुसीबत
बता दें कि बीते दिनों आई बारिश ने भी ऋषिकेश में भारी तबाही मचाई थी. कई रिहायशी इलाकों में नदियों का पानी घुस गया था. कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालत हो गए थे. लोगों को अपना घर बार भी छोड़ना पड़ा था. ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट भी पूरी तरह के जलमग्न हो गया था.
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 20.08.2023 pic.twitter.com/s8k43AQ2bp
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 20.08.2023 pic.twitter.com/s8k43AQ2bp
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 20, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 20.08.2023 pic.twitter.com/s8k43AQ2bp
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 20, 2023
टपकेश्वर महादेव मंदिर को पहुंचा नुकसान: वहीं, सोमवार को फिर से नदियों के उफान पर आने से लोगों में डर पैदा हो गया है. देहरादून में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. देहरादून में भारी बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं.
पढ़ें- Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड में मानसून सीजन में सड़क हादसों में हुआ इजाफा, जरा सी चूक से बुझ गए कई घरों के चिराग
भारी बारिश का अलर्ट: वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने आगामी 24 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का ये दौरा जारी रहेगा. आज 21 अगस्त को मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 22 अगस्त को भी प्रदेश में इस तरह की हालत बन रहे हैं. हालांकि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.