ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भूमाफिया की दहशत से नागरिकों में भारी खौफ है. प्रशासन के उदासीन रवैए से भूमाफिया का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों द्वारा शिकायत करने पर भूमाफिया अब उन्हें डराने धमकाने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसे में पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार अवैध प्लॉटिंग की बुजुर्ग ने शिकायत की थी. यह शिकायत उसे अब भारी पड़ रही है. वहीं, बुजुर्ग को इस बात का अंदाजा तक नहीं था. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी में रहने वाले बुजुर्ग दंपति भूमाफिया से डरे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने शासन-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. श्यामपुर गढ़ी में रहने वाले यशवन्त सिंह भंडारी ने बताया कि गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघे की अवैध प्लॉटिंग की कुछ लोगों ने शिकायत की थी.
ऐसे में उन्होंने भी इस शिकायती पत्र पर अपनी सहमति जताते हुए हस्ताक्षर कर दिए. जिसके बाद एमडीडीए द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पांच फरवरी को ध्वस्त कर दिया गया. इसी बात से बौखलाए कुछ भूमाफिया उसी रात में उनके घर के बाहर आ धमके और उनको भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.
भंडारी का कहना है कि उन्होंने इस मामले की पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय ये कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज करवाने के लिए आये हैं. भंडारी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. वहीं, श्यामपुर पुलिस चौकी में उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई. ऐसे में उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से संपर्क साधा, जिसके बाद सीओ के फोन पर 8 फरवरी को चौकी में उनकी शिकायत दर्ज की गई. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में उनके बयान तक दर्ज नहीं करवाये हैं.
यह भी पढ़ेंः चोरों ने मिनी बैंक से उड़ाए लाखों रुपये और एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित भंडारी ने बताया उस रात के हादसे के बाद उनकी पत्नी बुरी तरह घबराई हुई हैं और वह डिप्रेशन में है. उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी घर में अकेले रहते हैं. ऐसे में भूमाफिया से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देशित किया है लेकिन, उन्हें पुलिस सहायता भी नहीं मिल रही है. ऐसे में अब उन्होंने मुख्यमंत्री से सुरक्षा का गुहार लगाई है. वहीं, जब इस मामले में सीओ वीरेंद्र सिंह रावत, एसपी देहात और एसएसपी से संपर्क किया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला.