देहरादून: राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन को पॉलिथीन और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 2 अक्टूबर से यहां कुल्हड़ में चाय अनिवार्य कर दी गई है. लेकिन व्यापारियों के सामने बड़ी समस्या ये है कि उन्हें देहरादून में कुल्हड़ नहीं मिल रहे हैं. फिलहाल व्यापारियों को कुल्लड़ यूपी के नजीबाबाद से मंगाने पड़ रहे हैं. जिसका असर उनके व्यापार पर पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे ने हाल ही में अपने 25 रेलवे स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री करने का आदेश जारी किया था. जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले उत्तराखंड के दो बड़े स्टेशन हरिद्वार और देहरादून का शामिल किया गया था. इसके तहत 2 अक्टूबर से रेलवे स्टेशन पर यात्री को प्लास्टिक के गिलास की जगह पहले की तरह मिट्टी के कुल्लड़ में चाय देने को कहा गया था.
पढ़ें- गंगा बंदी को लेकर UP सरकार से नहीं मिला कोई शासनादेश, अधिकारी बोले- सफाई जरूरी
देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिट्टी के कुल्हड़ों में चाय देने का फरमान तो जारी कर दिया गया, लेकिन इसके बाद से ही रेलवे अधिकारियों और दुकानदारों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. क्योंकि देहरादून रेलवे स्टेशन पर व्यपारियों ओर वेंडरों को कुल्लड़ नहीं मिल पा रहे हैं. व्यापारियों को बाहरी जनपद से कुल्लड़ मंगवाने पड़ रहें, जो उन्हें काफी महंगे पड़े रहे हैं. साथ ही इतनी दूर से कुल्लड़ लाने में उन्हें काफी परेशानियों के साथ नुकसान भी उठाना पड़ रहा है, क्योंकि रास्ते में काफी कुल्लड़ टूट जाते है.
पढ़ें- वायु सेना दिवस: युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं वीर चंद्र सिंह नेगी, कारगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
ऐसे में व्यापारियों ने कहा कि सस्ते दामों पर कुल्हड़ उपलब्ध हो इसके लिए रेलवे बोर्ड को कुछ कदम उठाना चाहिए. जिससे उन्हें भी व्यापार में नुकसान न उठाना पड़े.