देहरादून: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया ने उत्तराखंड में युवाओं का भविष्य संवारने के लिए देवभूमि कूडो मार्शल आर्ट सोसायटी का गठन किया है. इसकी मदद से राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
देवभूमि कूडो मार्शल आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद फरीद ने बताया कि इस सोसायटी का गठन कूडो खेल के विकास के लिए किया गया है. साथ ही इसके माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अपने सपने साकार करने का मौका मिलेगा. देवभूमि कूडो मार्शल आर्ट सोसायटी को कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया ने मान्यता प्रदान की है. राज्य में कूडो खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा.
पढ़ें- लैब टेक्नीशियनों ने किया आंदोलन का ऐलान, उत्पीड़न का लगाया आरोप
बता दें कि, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) को खेल विभाग भारत सरकार के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए विगत 11 सितंबर 2020 को 20 नए खेलों को सरकारी नौकरी देने का सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कूडो खेल को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद कूडो खेल के खिलाड़ियों को अन्य सभी विभागों में खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरियां और अन्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी.